Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में डरा रही है कोरोना की ताजा स्थिति, पहली बार मिले 900 से ज्यादा मामले

गुजरात में डरा रही है कोरोना की ताजा स्थिति, पहली बार मिले 900 से ज्यादा मामले

0
2545

गुजरात में कुछ दिनों तक कोरोना संक्रमण की रफ्तार स्थिर चल रही थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्तार खतरनाक तरीके से तेज हो चली है. पिछले 24 घंटों में गुजरात में 902 नए मामलों सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 42808 हो गई है. वहीं इस दौरान 10 लोगों की मौत हुई है जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 2057 हो गई है.

सोमवार को गुजरात में 608 मरीजों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. अब तक कुल 29,806 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है. फिलहाल राज्य में 10,945 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 74 वेंटिलेटर पर हैं और 10871 मरीज स्थिर हालत में हैं. राज्य में अब तक कुल 4,70,265 टेस्ट किए गए हैं.

नए मामलों में सूरत की स्थिति और खराब होती जा रही है. लगातार सूरत से सर्वाधिक संख्या देखने को मिल रही है. नए मामलों में से सूरत कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 207 केस मिले हैं. इसके अलावा अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 152, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 61, जूनागढ़ में 34, अमरेली में 29, सुरेन्द्रनगर में 26, भावनगर कॉर्पोरेशन में 24, राजकोट कॉर्पोरेशन में 22 मामले सामने आए हैं.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 10 और मरीजों की मौत हो गई है. यहां पर भी अब सूरत ने अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया है. ताजा मौतों में सर्वाधिक संख्या सूरत कॉर्पोरेशन से है जहां पांच लोग मरे हैं जबकि अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 3, गांधीनगर कॉर्पोरेशन और मोरबी में एक-एक मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2057 हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/babri-mosque-case-hearing/