Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 915 मामले, सूरत से मिले सर्वाधिक संक्रमित

गुजरात में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 915 मामले, सूरत से मिले सर्वाधिक संक्रमित

0
2059

गुजरात में कोरोना संक्रमण एकबार फिर रफ्तार पकड़ चुका है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 915 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही गुजरात में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 43 हजार को पार कर गई है. आज 14 और लोगों की मौत हो गई है जिससे इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 2071 पहुंच गया.

ताजा आंकड़े के मुताबिक, आज गुजरात में 749 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब तक कुल 30,555 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं राज्य में कोरोना संक्रमित रोगियों की कुल संख्या 43723 तक पहुंच गई है. मौजूदा समय में राज्य में 11,097 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 71 वेंटिलेटर पर हैं. राज्य में अब तक कुल 4,78,367 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. हालांकि देश के कई अन्य बड़े राज्यों के मुकाबले टेस्टिंग का यह आंकड़ा कम है.

सूरत में एकबार फिर सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए हैं. ताजा मामलों में से सूरत कॉर्पोरेशन में 221 जबकि अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 154 मरीज मिले हैं. इसके अलावा वडोदरा कॉर्पोरेशन में 56, भावनगर कॉर्पोरेशन में 33, सुरेन्द्रनगर में 31, भरूच में 28, बनासकांठा में 21, मेहसाणा में 21, वडोदरा में 20 नए मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 14 और मरीजों की मौत हो गई है. इनमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन, वडोदरा कॉर्पोरेशन और सूरत कॉर्पोरेशन में 3-3 मौतें हुई हैं जबकि, सूरत जिले में 2, बनासकांठा, भावनगर और गांधीनगर कॉर्पोरेशन में एक-एक मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में मौत का आंकड़ा 2071 तक पहुंच गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/international-space-station-newss/