Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बिगड़ी कोरोना से स्थिति, रिकॉर्ड 960 नए मामलों के अलावा 19 की मौत

गुजरात में बिगड़ी कोरोना से स्थिति, रिकॉर्ड 960 नए मामलों के अलावा 19 की मौत

0
1065

एक समय था जब गुजरात कोरोना संक्रमण के मामले में शीर्ष दो राज्यों में शुमार था लेकिन पाबंदी और सख्ती के दम पर स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण की गति पर कमो-बेस काबू पा लिया था. हालांकि एकबार फिर पीएम मोदी के गृह राज्य में कोरोना वायरस के कारण स्थिति बिगड़ती जा रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य में रिकॉर्ड तोड़ 960 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ, गुजरात में कुल मामलों की संख्या 47,467 हो गई है.

पिछले एक हफ्ते में कोरोना से रोज होने वाली मौतों के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन पिछले दो दिनों से एकबार फिर वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 19 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में मौत का आंकड़ा 2127 तक पहुंच गया है.

सूरत में सर्वाधिक मामले

नए मामलों में सूरत की भूमिका बड़ी हो गई है. सूरत कॉर्पोरेशन में 203 नए मामले सामने आए हैं. वहीं  अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 182, सूरत में 65, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 41, राजकोट कॉर्पोरेशन में 38, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन में 27, मेहसाणा में 24, बनासकांठा में 21, भावनगर में 21, गांधीनगर में 20 और राजकोट में 20 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 19 और मरीजों की मौत हुई है. इसमें सूरत कॉर्पोरेशन और अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 4-4 लोगों की मौतें हुई हैं.

शनिवार को 1061 मरीज हुए डिस्चार्ज

राज्य में शनिवार को 1061 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. राज्य में अब तक 34,005 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे जा चुकी है. राज्य में फिलहाल 11,344 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 75 वेंटिलेटर पर हैं और 11,269 मरीजों की हालत स्थिर है. गुजरात में अब तक कुल 5,24,170 परीक्षण किए गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ias-gaurav-dahiya-case/