गुजरात में कोरोना वारयरस के संक्रमण की गति अब काफी तेजी से बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा 949 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 46,516 तक पहुंच गई है. वहीं इस दौरान 17 लोगों की मौत हुई है जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 2108 तक पहुंच गई है. आज 770 से ज्यादा लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया जिससे अब तक राज्य में रिकवर हो चुके मरीजों की संख्या 32,944 पहुंच गई.
नए मामलों में सूरत एकबार फिर आगे रहा. ताजा दर्ज 949 मामलों में से सर्वाधिक संख्या सूरत से सामने आई. सूरत कॉर्पोरेशन में 177 नए मामले पाए गए हैं जबकि अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 166, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 64 भरूच में 47, राजकोट कॉर्पोरेशन में 35, नवसारी में 30, भावनगर कॉर्पोरेशन में 25 और राजकोट में 23 मामले सामने आए हैं.
मौत का आंकड़ा 2100 के पार
राज्य में पिछले कुछ दिनों से मरने वालों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही थी लेकिन शुक्रवार को एकबार फिर मौत के आंकड़ों में तेजी देखी गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 17 और मरीजों की मौत हो गई है. इसमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत कॉर्पोरेशन में पांच-पांच लोगों की मौत हुई है जबकि राजकोट कॉर्पोरेशन में 2, भावनगर और भावनगर कॉर्पोरेशन, गांधीनगर कॉर्पोरेशन, पाटन और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक मरीजों की मौत हुई है.
राज्य में 71 मरीज वेंटिलेटर पर
गुजारत में कोरोना वायरस को मात देने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. मौजूदा समय में राज्य में 11,464 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 71 वेंटिलेटर पर हैं और 11,393 मरीजों की हालत स्थिर है. अब तक कुल 32944 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. गुजरात में अब तक कुल 5,12,170 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/twitter-hacking-news/