Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 50 हजार के करीब पहुंची कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

गुजरात में 50 हजार के करीब पहुंची कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

0
1773

गुजरात में कोरोना वायरस का आतंक जोरों पर है. लगातार मरने वालों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है जबकि रोज दर्ज होने वाले संक्रमितों की संख्या भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 998 नए मामले दर्ज किए गए जिससे गुजरात में संक्रमितों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गई. यह एक दिन में दर्ज होने वाली अब तक की सर्वाधिक संख्या है. वहीं सोमवार को 20 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई.

ताजा आंकड़ों के बाद गुजरात में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 49,439 तक पहुंच गई है. वहीं अब तक राज्य में 35,659 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. सोमवार को 777 मरीज ठीक होकर घर लौटे. की मौत हुई है. वहीं राज्य में मौत का आंकड़ा 2167 तक पहुंच गया है.

सूरत और अहमदाबाद में होड़

रोज दर्ज होने वाले मामलों में सूरत और अहमदाबाद में होड़ देखने को मिल रही है. पिछले कुछ हफ्तों से सूरत ने नए मामलों में अहमदाबाद को पीछे छोड़ रखा. नए मामलों में आज सूरत कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 209 मामले देखने को मिले. वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 178, सूरत में 75, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 60, राजकोट कॉर्पोरेशन में 40, भावनगर कॉर्पोरेशन में 26, मेहसाणा में 26, भरूच में 26, सुरेन्द्रनगर में 20 और वडोदरा में 18 मामले सामने आए हैं.

मरने वालों की संख्या बढ़ी

पिछले कुछ सप्ताह से राज्य में कोरोना से रोजाना होने वाली मौतों की संख्या थोड़ी कम हुई थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से ये संख्या एकबार फिर बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 20 और मरीजों की मौत हुई है. इनमें से सूरत कॉर्पोरेशन में 10, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 3, नवसारी में 2, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 2, अहमदाबाद, गिर सोमनाथ और सूरत में एक-एक लोगों की मौत हुई है.

राज्य में 11,613 सक्रिय मामले

राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़ रही है. गुजरात में मौजूदा समय में 11,613 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 78 वेंटिलेटर पर हैं और 11,535 मरीजों की स्थिति स्थिर है. अब तक कुल 35,659 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. गुजरात में अब तक कुल 5,48,989 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-terror-increases-in-ahmedabad-13-new-areas-included-in-micro-containment-zone/