Gujarat Exclusive > गुजरात > 1026 नए मामलों के साथ गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार पार

1026 नए मामलों के साथ गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार पार

0
1991

गुजरात में कोरोना वायरस के चलते स्थिति बिगड़ती जा रही है. ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार शाम जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य ने कोरोना के रिकॉर्ड 1026 नए मामले सामने आए. यह एक दिन में दर्ज होने वाली सर्वाधिक संख्या है. इसके अलावा मंगलवार को राज्य में 34 लोगों की मौत इस वायरस के कारण दर्ज की गई.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 50,465 तक पहुंच गई है. वहीं गुजरात में अब तक 2,201 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो चुकी है. मंगलवार 744 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. राज्य में अब तक 36403 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

ताजा मामले में सूरत अव्वल

नए दर्ज होने वाले मामलों में एक बार फिर सूरत सबसे आगे रहा. मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक सूरत कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 225 नए मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 187, सूरत 73, वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 60, राजकोट कॉर्पोरेशन में 45, दाहोद में 39, भावनगर कॉर्पोरेशन में 39, बनासकांठा में 25, सुरेंद्रनगर में 21, पाटन में 20 और गांधीनगर में 19 मामले सामने आए हैं.

रोजाना होने वाली मौत की संख्या में वृद्धि

पिछले हफ्ते रोज होने वाली मौतों का आंकड़ा 10 के करीब पहुंच गया था लेकिन राज्य में एकबार फिर कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 34 और मरीजों की मौत हुई है. इनमें से सूरत कॉर्पोरेशन में 14, सूरत में 4, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 5, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 2, अहमदाबाद, भावनगर कॉर्पोरेशन, गिर सोमनाथ, जामनगर कॉर्पोरेशन, कच्छ और पाटन में 1-1 लोगों की मौत हुई है.

36 हजार से ज्यादा रिकवर हुए

बेशक राज्य में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हों लेकिन अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. मौजूदा समय में राज्य में 11,861 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 82 वेंटिलेटर पर हैं और 11,779 मरीजों की हालत स्थिर हैं. वहीं अब तक कुल 36,403 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. गुजरात में अब तक कुल 5,62,682 परीक्षण किए गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ipl-2020-will-held-in-uae/