Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 1020 नए मामले, आज 28 लोगों ने गंवाई जान

गुजरात में कोरोना के 1020 नए मामले, आज 28 लोगों ने गंवाई जान

0
1589

गुजरात में कोरोना वायरस के कारण स्थिति एकबार फिर खराब होती जा रही है. लगातार नए मामले रिकॉर्ड ऊंचाई दर्ज कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के राज्य में 1020 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ गुजरात में कुल सकारात्मक मामले 51,485 तक पहुंच गए हैं. वहीं राज्य में कोरोना के कारण आज 28 लोगों ने जान गंवाई. इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 2229 पहुंच गई है.

ताजा मामलों में सूरत एकबार फिर अव्वल रहा. सूरत कॉर्पोरेशन में आज 201 नए मामले दर्ज हुए. वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 181 में नए मामले सामने आए. इसके अलावा वडोदरा कॉर्पोरेशन में 62, सूरत में 55, राजकोट कॉर्पोरेशन में 43 मामले सामने आए हैं. वहीं भरूच में 27, दाहोद में 27, मेहसाणा में 27, भावनगर कॉर्पोरेशन में 22 गिर सोमनाथ व कच्छ में 21-21, गांधीनगर, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन, सुरेंद्रनगर में 20-20 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें सोने का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ 50 हजार के पार, चांदी में भी तेजी

सूरत में 14 मौतें

नए मामलों के अलावा कोरोना से रोजाना होने वाली मौतें में भी सूरत सबसे आगे है.  पिछले 24 घंटों में कोरोना से 28 और मरीजों की मौत हुई है. इनमें से सूरत में कुल 14 मौतें हैं. सूरत कॉर्पोरेशन और सूरत में 7-7 मौतें हुई हैं. वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 3 लोगों की मौतें हुई हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 2229 लोगों की मौत हो चुकी है.

आज 837 मरीज हुए डिस्चार्ज

गुजरात में कोरोना के सर्किए मामलों की संख्या 12 हजार के पार हो गई हे. आज राज्य में कोरोना के 837 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. राज्य में मौजूदा समय में 12,016 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 78 वेंटिलेटर पर हैं और 11938 मरीज स्थिर हालत में हैं. अब तक कुल 37,240 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. गुजरात में अब तक कुल 5,76,706 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/urdu-newspaper-mask-initiative/