Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना से लोगों का हाल बेहाल, 549 नए मामले और 26 की मौत

गुजरात में कोरोना से लोगों का हाल बेहाल, 549 नए मामले और 26 की मौत

0
1769

भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दुनिया में चिंता का विषय बनी हुई है. रोज रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं जिसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और गुजरात में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. इस बीच गुजरात में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 28 हजार के पार पहुंच गई है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, राज्य में अब तक कोरोना के 28,429 मामले सामने आ चुके हैं.

पिछले दो दिनों की अपेक्षा में गुजरात में मंगलवार को नए मामलों की संख्या में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में गुजरात में 549 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं मंगलवार को राज्य में 26 मरीजों की जान कोरोना वायरस ने ले ली जिससे इस महामारी के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 17,11 हो गई है. बीते 24 घंटे में अहमदाबाद में सबसे अधिक 230 मामले सामने आए हैं जबकि सूरत में कोरोना वायरस के 152 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं राज्य में कोरोना को हराने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. अब तक राज्य में दर्ज हुए कुल 28,429 मामलों में से 20,521 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. मंगलवार को 604 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. गुजरात में इस समय वर्तमान में राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6197 है.

राज्य में अब तक कुल 3,34,326 परीक्षण किए गए हैं. वहीं गुजरात के जिलों में 2,28,177 लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है जिसमें से 2,24,113 व्यक्ति क्वारेंटाइन में हैं और 4,064 व्यक्ति क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ministry-of-ayush-on-patanjali-corona-drug/