गुजरात में कोरोना वायरस के मामले अपनी गति से बढ़ रहे हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों में इस महामारी से मरने वालों की संख्या में थोड़ी कमी आई है. गुजरात में पिछले 24 घंटे में 577 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि रोज होने वाली मौतों का आंकड़ा बहुत दिनों बाद 20 के नीचे गया. पिछले एक दिन में गुजरात में 18 लोगों की मौत हुई है.
गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक राज्य में कोरोना वायरस के 29,578 मामले सामने आ चुके हैं जबकि अब तक गुजरात में 21,506 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं राज्य में अब तक कोरोना के कारण कुल 1754 लोगों की मौत हो चुकी है.
ताजा मामलों में सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद से ही है. पिछले 24 घंटे में अहमदाबाद में 225 नए पॉजिटिव केस मिले हैं जबकि 12 की मौत हुई है. इसके अलावा सूरत में भी नए मामलों की रफ्तार तेज हो गई है. सूरत में कोरोना के 152 नए मामले सामने आए हैं. वहीं वडोदरा में 35 नए मामले सामने आए हैं.
अहमदाबाद में 238 नए मामले दर्ज किए गए जिनमें से 225 शहर की सीमा के भीतर थे. इसके साथ जिले में कुल मामलों और मौतों की संख्या अब क्रमशः 19,839 और 1,390 हो गई है. सूरत में कुल मामलों की संख्या 3,876 है जबकि वडोदरा में 2,029 और गांधीनगर में 602 हो चुकी है. सूरत में अब तक मरने वालों की संख्या 142 है जबकि वडोदरा में 47 और गांधीनगर में 27 है. राज्य में अब तक 6,318 सक्रिय मामले हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/83-people-dead-in-bihar/