Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 32 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 618 नए मामले

गुजरात में 32 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 618 नए मामले

0
1948

कोरोना वायरस से पूरा देश परेशान है. देश का शायद ही कोई ऐसा राज्य होगा जहां कोरोना ने आफत ना मचा रखी हो. महाराष्ट्र, राजधानी दिल्ली और तमिलनाडु के अलावा गुजरात में भी लगातार कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं. सोमवार को भी गुजरात में कोरोना के 618 नए मामले सामने आए. वहीं पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के कारण 19 लोगों ने जान गंवाई. सोमवार को राज्य में 440 मरीज ठीक हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली.

गुजरात में संक्रमित रोगियों की संख्या 32,023 तक पहुच गई है जबकि मरने वालों की संख्या 1828 तक पहुंच गई है. राज्य में अब तक कोरोना को 23,248 मरीज मात दे चुके हैं. वर्तमान में 6,947 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 63 वेंटिलेटर पर हैं और 6884 मरीजों की स्थिति स्थिर है. राज्य में अब तक कोरोना के कुल 3,67,739 टेस्ट किए गए हैं.

नए मामलों में अहमदाबाद से सर्वाधिक 222 मरीज मिले हैं. इसके अलावा सूरत में 185, वडोदरा में 47, पाटन में 20, राजकोट में 11, आनंद में 11, मेहसाणा में 10, अमरेली में 10 और  सुरेंद्रनगर में नौ मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 19 और मरीजों की मौत हो गई है. इनमें से अहमदाबाद में सर्वाधिक 9 लोगों की मौत हुई.

मालूम हो कि देश में कोरोना के कुल मामले 5 लाख 48 हजार से ज्यादा हो चुके हैं जबकि 16 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. कई राज्यों में कोरोना ने गंभीर स्थिति पैदा कर रखी है. महाराष्ट्र में लगातार 5000 से ज्यादा रोजाना नए मामले आ रहे हैं जबकि तमिलनाडु में भी 4000 के करीब नए मरीज मिल रहे हैं. राजधानी दिल्ली में भी 3000 के करीब रोज संक्रमित मामले मिल रहे हैं. ये तीनों प्रदेश देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं जबकि गुजरात इस सूची में चौथे नंबर पर है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/new-technology-developed-for-corona/