Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना से 2500 से ज्यादा मौतें, 1009 नए मामले

गुजरात में कोरोना से 2500 से ज्यादा मौतें, 1009 नए मामले

0
583

गुजरात में कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है. फिलहाल इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 2500 के पार पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के 1009 मामले सामने आए.

वहीं राज्य में आज कोरोना वायरस के कारण 22 और लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: इरफान पठान ने किसी भी लीग में खेलने की खबरों का किया खंडन

इसके साथ ही गुजरात में मरने वालों की संख्या 2509 तक पहुंच गई है.

राज्य में अब तक कुल 64,684 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिसमें से 14,614 सक्रिय मामले हैं.

सूरत में सर्वाधिक मामले

सूरत में स्थिति खराब होती जा रही है. हालांकि पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा आज सूरत में कम मामले आए.

ताजा आंकड़े के मुताबिक सूरत कॉर्पोरेशन में आज 198 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में कोरोना वायरस के 139 नए मामले देखने को मिले हैं.

इसके अलावा वडोदरा में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है.

ताजा आंकड़े के मुताबिक, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 80 नए मरीज मिले हैं.

वहीं राजकोट कॉर्पोरेशन में 70 और सूरत में 60 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

अहमदाबाद और सूरत में 6-6 की मौतें

अहमदाबाद में नए मामलों को लेकर स्थिति संभलती नजर आई है लेकिन मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.

ताजा आंकड़े के मुताबिक, आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और  सूरत कॉर्पोरेशन 6-6 लोगों ने जान गंवाई है.

इसके अलावा सूरत में 5 और लोगों ने अपनी जान इस महामारी के कारण गंवा दी.

वहीं भावनगर कॉर्पोरेशन, जूनागढ़, कच्छ, राजकोट, वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक मरीजों की मौत हुई.

आज 974 मरीजों को मिली छुट्टी

राज्य में अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

अब तक कुल मरीजों में से 47,561 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे जा चुकी है.

आज राज्य में कुल 974 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.

वहीं आज कोरोना के 19,769 टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 8,34,104 टेस्ट किए गए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/patna-sp-quarantined-reached-in-mumbai/