Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 18 हजार के पार, 485 नए मामले

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 18 हजार के पार, 485 नए मामले

0
2802

एक तरफ गुजरात में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या कम हो रही है तो दूसरी तरफ नए मामलों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. आलम ये है कि गुजरात में अब पिछले कुछ दिनों से लगातार 400 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच गुजरात में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18 हजार को पार कर गई है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुजरात में अब तक कोरोना की चपेट में 18117 लोग आ चुके हैं जबकि अब तक 1122 लोग अपनी जान इस बीमारी के कारण गंवा चुके हैं.

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 485 नए मामले आए हैं, जबकि इस दौरान 30 लोगों की मौत हुई है. हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से लड़कर 318 मरीज ठीक हुए हैं. इस तरह राज्य में अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की कुल संख्या संख्या 12212 पहुंच गई है. कुल मिलाकर राज्य में रिकवरी रेट 67.40 प्रतिशत पहुंच चुकी है.

ऑनलॉक की शुरुआत के साथ ही गुजरात में मरीजों की संख्या में भी तेजी आई है. अब अहमदाबाद के अलावा राज्य के दूसरे जिलों से भी ज्यादा संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. ताजा मामलों में से सर्वाधिक संख्या हमेशा की तरह अहमदाबाद से है. राज्य में आए नए मामलों में से अहमदाबाद में 290, सूरत में 77, वडोदरा में 34, गांधीनगर में 39, बनासकांठा में 10, खेड़ा-पाटन में 5-5, भावनगर-मेहसाणा में 4-4, पंचमहल-भरूच में 3-3, राजकोट-अरावली और नवसारी में 2-2 और आणंद-साबरकांठा-दाहोद-जूनागढ़-सुरेंद्रनगर में 1-1 मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/atlas-bicycle-factory-shut-on-world-cycle-day/