Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 510 नए मामले, 35 की मौत

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 510 नए मामले, 35 की मौत

0
1912

गुजरात में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीच पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 19 हजार के पार पहुंच गई है. पिछले पांच दिनों से 400 के आस-पास आ रहे कोरोना के मामलों के बाद शुक्रवार को गुजरात में कोरोना के मामले 500 को पार कर गए.

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 510 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान इस वायरस के कारण 35 लोग मारे गए. एक दिन में आने वाले ये यह अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. वहीं अहमदाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ताजा मामलों में से अहमदाबाद में 324 मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में जिले में 30 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हुई है. राज्य में कोरोना के मरीजों की रिकवरी रेट 68.05 प्रतिशत है.

गुजरात में कोरोना के कुल मामलों की कुल संख्या 19119 हो गई है जबकि कुल मौत का आंकड़ा 1190 तक पहुंच गया है. अच्छी बात ये है कि राज्य में लगातार कोरोना को मात देने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. अब तक गुजरात से कुल 13011 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद में जहां सर्वाधिक 324 मामले सामने आए हैं तो वहीं, सूरत में 67, वडोदरा में 45, गांधीनगर में 21, मेहसाणा में 9, पाटन में 6, जामनगर में 6, वलसाड में 5, भावनगर में 4, अमरेली में 4, खेड़ा में 3, भरूच में 3, सुरेन्द्रनगर में 3, डांग में 2, बनासकांठा, अरावली, साबरकांठा, छोटा उदयपुर, जूनागढ़, नवसारी, देवभूमि द्वारका में 1-1 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sonali-phogat-news/