Gujarat Exclusive > गुजरात > 712 नए मामलों के साथ गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हजार के पार

712 नए मामलों के साथ गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हजार के पार

0
1415

गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार अब धीरे-धीरे खतरनाक रूप ले रही है. पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रहे मामलों ने गुजरात में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 35 हजार के पार पहुंचा दी है. शनिवार को गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 712 नए मामले आए हैं. वहीं शनिवार को गुजरात में कोरोना ने 21 और लोगों की जान ले ली. इसके अलावा आज 473 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 35,398 हो हो गई है. हालांकि अच्छी बात ये है कि इस महामारी पर विजय पाने वाले मरीजों की संख्या भी अब बढ़कर 25,414 हो गई है. वहीं राज्य में 21 नई मौतों के साथ गुजरात में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,927 हो गई है.

ताजा मामलों में सूरत कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 201 मामले में सामने आए हैं. ये पहला मौका है जब राज्य में नए मामलों की संख्या अहमदाबाद के अलावा किसी अन्य जिले से सामने आई है. वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 165 नए मामले सामने आए हैं जबकि राजकोट में 36 और वडोदरा कॉर्पोरेशन 34 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 24 घंटे में दर्ज हुए कुल 21 नई मौतों में से 9 की मृत्यु अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में देखने को मिली है.

स्वास्थ्य विभाद के मुताबिक, राज्य में अब तक कुल 25,414 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वर्तमान में 8,057 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 68 वेंटिलेटर पर हैं और 7989 मरीजों की हालत स्थिर हैं. वहीं गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश के बाद अब तक राज्य में कुल 4,04,354 टेस्ट किए गए हैं.

मालूम हो कि भारत में कोरोना का मामले हर दिन बढ़ते का रहे हैं. शनिवार तक देश में कुल 6,48,315 मामले सामने आए जबकि 18,655 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 22,771 नए मामले सामने आए हैं जबकि 442 मरीजों की मौत हुई है. लेकिन इस सबके बीच राहत की बात ये है कि इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. अब तक कुल 3,94,226 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अब 2,35,433 एक्टिव केस यानी वे मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है. एक्टिव केस और ठीक हुए मरीजों के बीच 1,58,793 का अंतर है जो बढ़ता जा रहा है. देश में इस समय रिकवरी रेट 60.80 फीसदी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bihar-corona-news/