गुजरात में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार अपनी गति से बढ़ रही है लेकिन राहत की बात ये है कि पिछले दो दिनों से रोज होने वाली मौतों का आंकड़ा गिरा है. गुजरात ने शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 580 नए मामले सामने आए. यह दूसरी बार है जब एक दिन में मामलों की संख्या 580 दर्ज की गई है. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 30,158 हो गई है. राज्य में अब तक 6,348 सक्रिय मामले हैं.
गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 18 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हुई है. इसके साथ ही गुजरात में मरने वालों की कुल संख्या 1,772 हो गई है. राज्य में दर्ज कुल 18 नई मौतें में से आठ अहमदाबाद में, तीन सूरत में, दो-दो अरावली और मेहसाणा में और एक-एक बनासकांठा, भरूच और पाटन में दर्ज की गईं हैं.
अहमदाबाद में पहले से ही स्थिति खराब है लेकिन अब राज्य के दूसरे जिलों में संक्रमितों की संख्या में तेजी आ रही है. खासतौर से सूरत में नए मामले बढ़े हैं. अहमदाबाद में जहां 219 नए मामले दर्ज किए गए तो वहीं सूरत में 182 पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके अलावा वडोदरा में 45 और गांधीनगर में 14 नए मामले मिले हैं.
अहमदाबाद अभी भी राज्य का सबसे ज्यादा प्रभावित जिला बना हुआ है. अहमदाबाद में कुल मामलों की संख्या 20,058 हो गई है जबकि मौत का आंकड़ा 1,398 पहुंच गया है. सूरत में कुल मामलों की संख्या 4,058 है, जबकि वडोदरा और गांधीनगर में क्रमशः 2,074 और 616 है. सूरत में अब तक मरने वालों की संख्या 145, वडोदरा में 47 और गांधीनगर में 27 है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-health-minister-satyendar-jain-tested-neg-for-corona/