Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 778 नए मामले, अहमदाबाद में स्थिति संभली लेकिन सूरत में बिगड़ी

गुजरात में कोरोना के 778 नए मामले, अहमदाबाद में स्थिति संभली लेकिन सूरत में बिगड़ी

0
2782

एक समय में गुजरात कोरोना वायरस के संक्रमण का गढ़ बन गया था लेकिन पिछले कुछ समय से राज्य में इस महामारी की गति पर थोड़ा ब्रेक लगा है. हालांकि अब भी लगातार रोज रिकॉर्डतोड़ नए मामले सामने आ रहे हैं. एक तरफ जहां अहमदाबाद में अब स्थिति थोड़ी संभलती नजर आ रही है तो दूसरी ओर सूरत की स्थिति खराब हो रही है. मंगलवार देर शाम की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में पिछले 24 घंटों में 778 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 37,636 तक पहुंच गई है.

वहीं एक दिन में 17 नई मौतों के साथ गुजरात में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1979 पहुंच गई. मंगलवार को गुजरात में कोरोना के 421 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया इसके साथ ही अब तक 26744 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. राज्य में अब तक कुल 26,744 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं.

नए मामलों में कभी अहमदाबाद में स्थिति खराब हो चली थी लेकिन अब सूरत में स्थिति खराब हो रही है. नए मामलों में सूरत कॉर्पोरेशन से सर्वाधिक 204 केस सामने आए हैं. इसके अलावा अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 172, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 49, और  राजकोट कॉर्पोरेशन से 32 मामले सामने आए हैं.

राज्य में तेजी से बढ़ते मामलों के बीच अब सक्रिय मामलों की संख्या भी नौ हजार के करीब पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में गुजरात में 8,913 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 61 वेंटिलेटर पर हैं और 8852 मरीजों की हालत स्थिर है. राज्य में अब तक कुल 4,25,830 परीक्षण किए गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bihar-covid-update/