कोरोना वायरस के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं और संक्रमितों का आंकड़ा ढाई लाख के पार जा चुका है. गुजरात में भी कोरोना के मामले अपनी गति से बढ़े जा रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 477 नए मामले सामने आए हैं जबकि 31 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 20,574 हो गई है, जबकि बीमारी के कारण होने वाली मौत की संख्या 1,280 पहुंच गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 5,330 है.
पिछले 24 घंटों में दर्ज कुल मौतों में से अहमदाबाद में 24 मौतें हुईं. इसके बाद सूरत में दो और साबरकांठा, पंचमहल और राजकोट में एक-एक मौत हुईं हैं. गांधीनगर में भी बीमारी से दो लोगों की मौत हुई है.
राज्य में अहमदाबाद में हर रोज सबसे अधिक मामलों दर्ज हो रहे हैं. सोमवार को अहमदाबाद में 346 नए मामले दर्ज किए गए. उसके बाद सूरत और वडोदरा में क्रमशः 48 और 35 मामले दर्ज किए गए. वहीं राज्य की राजधानी गांधीनगर में 4 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
अहमदाबाद में कुल मरीजों की संख्या अब 14,631 है, जबकि मरने वालों की संख्या 1,039 है. सूरत और वडोदरा मामलों और मौत के मामले में दूसरे और तीसरे स्थान पर आते हैं. महामारी के शुरू होने के बाद से अब तक इन जिलों में क्रमशः 2,146 और 1,328 मामले दर्ज किए गए हैं. सूरत में 82 मौतें हुईं हैं जबकि वडोदरा में यह 43. गांधीनगर में अब तक 424 मामले आए हैं और 18 मौतें हुई हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-hospitals-news-11/