Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के मामले 65 हजार पार, 24 घंटे में 25 की मौत

गुजरात में कोरोना के मामले 65 हजार पार, 24 घंटे में 25 की मौत

0
863

गुजरात में कोरोना महामारी अपनी पूर्व गति के साथ बढ़ती जा रही है. रोज हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जिसकी वजह से गुजरात में कोरोना के मामले 65 हजार के पार पहुंच गए हैं.

राज्य में आज कोरोना के 1020 नए मामले सामने आए.
वहीं सूबे में आज 25 और लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई.

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2534 तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: गांधीनगर सचिवालय में 30 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

राज्य में मामलों की स्थिति

गुजरात में कोरोना के मामलों कीकुल संख्या 65,704 तक पहुंच गई है.

मौजूदा समय में राज्य में 14,811 सक्रिय मामले हैं. वहीं 48,359 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है.
आज कुल 989 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया.

सूरत कॉर्पोरेशन में 194 नए मामले

सूरत में लगातार नए मामले चिंता का विषय बने हुए हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक सूरत कॉर्पोरेशन में 194 नए पॉजिटिव केस मिले हैं.

वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 138, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 84, राजकोट कॉर्पोरेशन में 61 नए मामले मिले हैं.

सूरत में 51, भावनगर कॉर्पोरेशन में 28, राजकोट में 27, दाहोद और कच्छ में 23-23 मामले मिले हैं.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद वन मॉल को AMC ने सील करने का आदेश दिया

चिंता बढ़ा रही मृत्यु दर

दिल्ली में एक समय कोरोना से होने वाली मौतें चिंता का विषय बनी हुई थीं लेकिन राजधानी में फिलहाल स्थिति काबू में आती दिख रही है.
वहीं गुजरात में मरने वालों की संख्या लगातार चिंता पैदा कर रही है.

राज्य में आज सूरत कॉर्पोरेशन में 8 लोगों की मौत हुई.
वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत में 3-3 लोगों की मौत हुई. जामनगर कॉर्पोरेशन, जूनागढ़, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन में 2-2 जबकि भावनगर, जामनगर, राजकोट कॉर्पोरेशन, वडोदरा और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक ने जान गंवाई.

20 हजार से ज्यादा टेस्ट

गुजरात में कोरोना टेस्ट पर भी जोर दिया जा रहा है. आज राज्य में 20,735 कोरोना टेस्ट किए गए.

कुल मिलाकर अब तक राज्य में 8,54,839 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें