Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2000 पार, 24 घंटे में 15 की मौत

गुजरात में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2000 पार, 24 घंटे में 15 की मौत

0
1599

गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार अब देश के दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की तरह होती जा रही है. रोजाना होने वाले मरने वालों के आंकड़े धीरे-धीरे नीचे जा रहे हैं लेकिन प्रतिदिन आने वाले नए मामलों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के रिकॉर्ड 861 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में दर्ज होने वाले कोरोना के अब तक की सर्वाधिक संख्या है. वहीं बीते 24 घंटे में राज्य में 15 लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की कुल संख्या 2000 को पार कर गई.

गुजरात में कोरोना के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. वहीं 15 लोगों की मौत के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 2010 हो गई है. राज्य में अब अस्पताल से छुट्टी मिल रही है जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या कम हो रही है. अब तक गुजरात में कुल मरीजों में से 27,742 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

राज्य में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अहमदाबाद जिला है जहां शुरुआत में कोरोना के मामलों की बाढ़ आ रही थी. हालांकि अहमदाबाद ने हालिया दिनों में संक्रमण की रफ्तार पर रोक लगाई है. नए मामलों में से सर्वाधिक मामले सूरत से आई है. 861 नए मामलों में से सर्वाधिक संख्या सूरत कॉर्पोरेशन की है जहां 212 नए मामले आए हैं. वहीं अहमदाहाद में 153 नए मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा वडोदरा से भी 43 नए केस की पुष्टि हुई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mr-chakraborty-we-stand-by-our-stories-gujarat-exclusive/