Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हजार पार, 470 नए मामले, 33 की मौत

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हजार पार, 470 नए मामले, 33 की मौत

0
1866

गुजरात में कोरोना के मामले अपनी गति से बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से राज्य में हर रोज 400 से 500 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं. लगातार मामले बढ़ते मामलों के कारण अब गुजरात में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 21 हजार के पार पहुंच गई है. राज्य में अब तक कोरोना के 21,044 मामले सामने आए हैं. वहीं इस वायरस के कारण अब तक गुजरात में 1313 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 470 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 33 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. राज्य में बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर ये है कि अब तक कुल मामलों में से 14,373 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. यानी सक्रिय मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है.

उधर गुजरात के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 90 हजार को पार कर गई है. राज्य में बीते 24 घंटे में 2259 नए मामले सामने आए जिससे महाराष्ट्र में पॉजिटिव मामलों की संख्या 90, 787 हो गई है. वहीं 120 लोगों की और मौत से राज्य में मरने वालों की संख्या 3289 हो गई है.

भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं जिससे अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,66,598 हो गई है. वहीं अब तक देश में इस वायरस के कारण 7466 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में कोरोना के कुल मामलों में से 1,29,215 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/arvind-kejriwal-is-not-infected-from-corona/