Gujarat Exclusive > गुजरात > दिल्ली के तर्ज पर अब गुजरात में भी सिर्फ 800 रुपये में होगा कोरोना का टेस्ट

दिल्ली के तर्ज पर अब गुजरात में भी सिर्फ 800 रुपये में होगा कोरोना का टेस्ट

0
1138
  • कोरोना परीक्षण मूल्य को लेकर गुजरात सरकार की बड़ी घोषणा
  • दिल्ली के तर्ज पर गुजरात ने भी निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना परीक्षण का मूल्य किया गया कम: आज से प्रभावी
  • RTPCR परीक्षण जो एक निजी प्रयोगशाला में 1,500 रुपया में किया जाता था अब 800 रुपये में किया जाएगा
  • घर आकर टेस्ट करने का अभी तक था 2,000 रुपया चार्ज लेकिन अब लेगाग1100 रुपया

अहमदाबाद: देश की राजधानी दिल्ली के तर्ज पर गुजरात ने भी निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना परीक्षण की लागत को काफी कम कर दिया है.

उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि इसे आज से लागू किया जाएगा. Gujarat Corona Test

कोर ग्रुप की बैठक में लिया गया फैसला

उन्होंने आगे कहा कि गुजरात में कोरोना के बढ़ते कहर और गुजरात वासियों के हित को ध्यान में रखते हुए, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में होने वाली कोर ग्रुप की बैठक यह फैसला लिया गया है.

इस फैसले के तहत निजी प्रयोगशालाओं में किए गए परीक्षणों की लागत को कम करने का निर्णय लिया गया है. जिसे आज से पूरे राज्य में लागू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: सूदखोरों के आंतक से परेशान, रिक्शा चालक ने की आत्महत्या की कोशिश

कोरोना परीक्षण के चार्ज में भारी कटौती

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि निजी प्रयोगशालाओं में परीक्षण को लेकर उस वक्त तय की गई कीमत में कमी करने का फैसला किया गया है. Gujarat Corona Test

उस समय राज्य में टेस्ट किट भी सीमित मात्रा में उपलब्ध थी. यह निर्णय आज किटों की संख्या में वृद्धि और किटों के उत्पादन के कारण लिया गया है.

कोरोना टेस्ट की कीमतों पर भारी कटौती का ऐलान करते हुए नितिन पटेल ने कहा कि निजी प्रयोगशाला में RTPCR परीक्षण 1,500 रुपया तय किया गया था. Gujarat Corona Test

लेकिन अब इसे घटाकर 800 रुपये कर दिया गया है. वहीं पहले अगर किसी को घर पर कोरोना का टेस्ट कराना होता था तो उसके लिए 2 हजार रुपया देना पड़ता था.

लेकिन अब इसके चार्ज में भी कमी कर दिया गया है. अब घर पर कोरोना का परीक्षण कराने के लिए 1100 रुपया देना पड़ेगा.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में इस परीक्षण के लिए 1,200 रुपये का शुल्क तय किया है. Gujarat Corona Test

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-university-news/