Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 1 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट, संक्रमण रोकने में मिली मदद

गुजरात में 1 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट, संक्रमण रोकने में मिली मदद

0
459

Gujarat Corona Test: गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण पर ब्रेक लगता चला जा रहा है. हालांकि इसकी एक बड़ी वजह राज्य में कोरोना टेस्ट (Corona Test) में तेजी को माना जा सकता है. गुजरात में एक करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट (Corona Test) हो चुके हैं. उधर  लगातार नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है तो स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के 667 नए मामले सामने आए हैं जबकि 899 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं. वहीं कोरोना संक्रमण के कारण 3 और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ राज्य में मौत से आंकड़ा 4332 तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 20 हजार से ज्यादा नए मामले

वर्तमान में राज्य में 8359 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक कुल 2,37,222 लोग अब तक संक्रमित होने के बाद कोरोना को मात दे चुके हैं. वर्तमान में राज्य में वेंटिलेटर पर 58 मरीज हैं और 8301 लोग स्थिर हैं. राज्य में रिकवरी रेट 94.92 प्रतिशत है.

उधर राज्य में कोरोना टेस्ट (Corona Test) का आंकड़ा एक करोड़ को पार पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में गुजरात में 47,942 कोरोना टेस्ट (Corona Test) किए गए. राज्य में अब तक 1,00,03,606 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. गुजरात एक करोड़ कोरोना टेस्ट (Corona Test) करने वाले देश के चुनिंदा राज्यों में शुमार हो चुका है.

नए मामलों की स्थिति

आज राज्य में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई. इनमें से दो की मौत अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में और एक की सूरत कॉर्पोरेशन में हुई. नए मामलों की ताजा स्थिति की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 129, सूरत कॉर्पोरेशन में 101, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 91, राजकोट कॉर्पोरेशन में 62, वडोदरा में 28, सूरत में 19, राजकोट में 18, कच्छ में 17, भरूच में 16, भावनगर कॉर्पोरेशन में 15 और जामनगर कॉर्पोरेशन में भी इतने ही नए मामले सामने आए.

देश में 20 हजार नए मामले

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 20,346 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं इस दौरान 222 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ तीन लाख 95 हजार हो गई है. देश में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,50,336 हो गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें