Gujarat Corona Update : गुजरात में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्थिति ये है कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 92 हजार को पार कर गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, आज राज्य में कोरोना वायरस के 1272 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 92,601 तक पहुंच गई है.
वहीं आज गुजरात में कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2978 तक पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के एक खिलाड़ी को हुआ कोरोना, 12 स्टाफ भी संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक, वर्तमान में राज्य में 15072 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 86 रोगी वेंटिलेटर पर हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि 14986 लोगों की हालत स्थिर है.
1,050 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज Gujarat Corona Update
वहीं राज्य में संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है.
आज राज्य में कुल 1,050 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई.
इस तरह से अब तक 74,551 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से घर भेजा जा चुका है.
उधर केंद्र के निर्देशों के बाद गुजरात में भी कोरोना टेस्ट बढ़ा दी गई हैं. आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में 75,800 कोरोना टेस्ट किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 21,21,751 टेस्ट हो चुके हैं.
नए मामलों में सूरत अव्वल Gujarat Corona Update
सूरत में लगातार नए मामलों के आने का सिलसिला जारी है.
ताजा आंकड़े के मुताबिक, सूरत कॉर्पोरेशन में 178 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 145, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 97, सूरत में 92, राजकोट कॉर्पोरेशन में 82, जामनगर कॉर्पोरेशन में 81, भावनगर कॉर्पोरेशन में 37, वडोदरा में 35, पंचमहल में 30, राजकोट में 30, अमरेली में 30, भावनगर में 28 नए मरीज मिले हैं.
वहीं मोरबी में 26, गांधीनगर में 25, गिर सोमनाथ में 24, अहमदाबाद में 23, बनासकांठा में 23, कच्छ में 22, भरूच में 21, मेहसाणा में 19, वलसाड में 18, आनंद में 16, पाटन में 15, दाहोद में 15 , देवभूमि द्वारका में 15, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन में 14, नवसारी में 14, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 13, खेड़ा में 13, नर्मदा में 12, जामनगर में 11, जूनागढ़ में 11, छोटा उदयपुर में 9, महिसागर में 9, सुरेन्द्रनगर में 8, बोटाद में 7, अरावली में 6, साबरकांठा में 6, तापी में 6, पोरबंदर में 5 और डांग में 2 नए मामले मिलने की खबर है.
आज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कुल 14 मरीजों की मौत हुई. इनमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 5 लोगों की मौतें हुईं. वहीं सूरत कॉर्पोरेशन में 2, अमरेली, गिर सोमनाथ, राजकोट, राजकोट कॉर्पोरेशन, सूरत, वडोदरा और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.
देश में 34 लाख के करीब संक्रमित
वहीं देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आज एक दिन में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले भारत में दर्ज किए गए हैं.
देश में बीते 24 घंटों में पहली बार 77 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 34 लाख के करीब पहुंच गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 77,266 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 1,057 लोगों की जान चली गई है.
इसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 लाख के करीब पहुंच गई है. इस वायरस की वजह से देश में कुल 61 हजार 529 लोगों की जान गई है.
बढ़ रहे हैं सक्रिय मामले Gujarat Corona Update
जहां एक तरफ देश में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ देश में एक्टिव मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. 77 हजार से ज्यादा नए मामले एक दिन में दर्ज होने के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या 7 लाख 42 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं इस वायरस को मात देने में अब तक 25,83,948 लोग कामयाब हुए हैं.
लेकिन इस बीच राहत की बात ये है कि संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है. लेकिन भारत में जिस तरीके से कोरोना बीते कुछ दिनों से बेकाबू हो रहा है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत जल्द ही कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका और ब्राजील को पीछे छोड़ देगा.