Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई तेज, सक्रिय मामलों में भी इजाफा

गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई तेज, सक्रिय मामलों में भी इजाफा

0
941

Gujarat Corona Update: गुजरात में इस समय चुनावी मौसम चल रहा है. इस चुनावी मौसम में गुजरात में कोरोना के नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 380 नए मामले सामने आए. अब तक कुल 2,68,380 मामले दर्ज किए गए हैं. Gujarat Corona Update

आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में एक मौत के साथ गुजरात में कुल मौत का आंकड़ा 4407 पहुंच गया है. Gujarat Corona Update

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में ध्वनि मत से पारित हुआ ‘लव जिहाद विधेयक’

राज्य में अब तक 261871 लोगों ने कोरोना को हराया है. पिछले 24 घंटे में 296 लोगों ने कोरोना को मात दी. राज्य में कोरोना से रिकवर होने की दर 97.66 प्रतिशत तक पहुंच गई है. उधर नए मामलों में उछाल के बाद सक्रिय मामले भी बढ़ गए हैं. फिलहाल राज्य में 1869 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 33 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 1836 लोगों की हालत स्थिर है. Gujarat Corona Update

ताजा मामलों की बात करें तो  अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 81, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 70, सूरत कॉर्पोरेशन में 57, राजकोट कॉर्पोरेशन में 46 और वडोदरा में 10 नए मामले सामने आए. हालांकि अच्छी बात ये है कि राज्य के 6 जिलों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. Gujarat Corona Update

1 मार्च से टीकाकरण का अगला चरण

गुजरात में अब तक 8,16,238 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक और 74,457 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है. उधर देश में 1 मार्च से कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत हो रही है. Gujarat Corona Update

केंद्र सरकार ने कहा कि 1 मार्च से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग जिनको कोई दूसरी बीमारी है उनका टीकाकरण किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. Gujarat Corona Update

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 10 हजार सरकारी केंद्रों पर और लगभग 20 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों में यह टीका लगाया जाएगा. Gujarat Corona Update

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 16 जनवरी से 24 फरवरी तक करीब 1.07 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लग चुका है, जबकि 14 लाख लोगों को वैक्सीन का दूसरा टीका भी लग गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें