Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 475 नए मामले दर्ज, सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी जारी

गुजरात में कोरोना के 475 नए मामले दर्ज, सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी जारी

0
245

Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना के नए मामलों में उछाल के साथ अब प्रदेश में सक्रिय मामले बढते जा रहे हैं. गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 475 नए मामले सामने आए. वहीं कोरोना संक्रमण के कारण आज अहमदाबाद निगम में एक मौत की सूचना मिली है. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 4412 लोगों की मौत हो चुकी है. Gujarat Corona Update

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 264195 लोगों ने कोरोना को हराया है. पिछले 24 घंटे में 358 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से रिकवर होने की दर 97.40 प्रतिशत तक पहुंच गई है. वर्तमान में राज्य में 2638 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 39 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 2599 लोगों की हालत स्थिर है. Gujarat Corona Update

यह भी पढ़ें: कल से भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट कटाने उतरेगी टीम इंडिया

गुजरात में ताजा मामलों की बात करें तो आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 115, सूरत कॉर्पोरेशन में 87, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 82, राजकोट कॉर्पोरेशन में 57, वडोदरा में 12 और भावनगर कॉर्पोरेशन में 10 नए मरीज मिले. Gujarat Corona Update

गुजरात में कोरोना के टीकाकरण भी तेजी से चल रहा है. अब तक कुल 10,04,777 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है जबकि 2,17,779 लोगों को टीकाकरण कार्यक्रम के तहत कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है. Gujarat Corona Update

देश में कोरोना की स्थिति

उधर देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना के 14,989 नए मामले सामने आए हैं, 13,123 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि इस दौरान 98 लोगों की मौत हुई है. Gujarat Corona Update

भारत में अबतक कोरोना के कुल 1,11,39,516 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 1,70,126 ऐक्टिव केस हैं. कुल 1,08,12,044 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि अबतक 1,57,346 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें