Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में एक दिन में मिले 954 कोरोना संक्रमित, करीब 5 हजार सक्रिय मामले

गुजरात में एक दिन में मिले 954 कोरोना संक्रमित, करीब 5 हजार सक्रिय मामले

0
740

Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना संक्रमण नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 954 नए मामले सामने आए. राज्य में आज कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई. ये दोनों मौतें अहमदाबाद नगर निगम में दर्ज हुईं. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 4427 लोगों की मौत हो चुकी है. Gujarat Corona Update

वहीं नए मामलों में तेजी के कारण सक्रिय मामलों की संख्या पांच हजार के करीब पहुंच गई है. वर्तमान में 4966 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 58 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 4908 लोगों की हालत स्थिर है. Gujarat Corona Update

यह भी पढ़ें: लोकसभा में बोले पीयूष गोयल- ‘रेलवे का कभी नहीं होगा निजीकरण’

पिछले 24 घंटे में 703 लोगों ने कोरोना को मात दी. अब तक राज्य में 2,70,658 लोग कोरोना को हरा चुके हैं. राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर 96.65 प्रतिशत तक पहुंच गई है.  Gujarat Corona Update

ताजा मामलों की बात करें तो सूरत कॉर्पोरेशन में 263, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 241, राजकोट कॉर्पोरेशन में 80 और वडोदरा कॉर्पोरेशन में 92 नए मामले सामने आए हैं. वोटाज में आज कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया. Gujarat Corona Update

कोरोना टीकाकरण की स्थिति

राज्य में अब तक कुल 22,15,092 लोगों को अब तक टीका की पहली खुराक दी गई है और 5,42,941 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है. आज राज्य में कुल 1,72,313 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. Gujarat Corona Update

गुजरात के 4 शहरों में नाइट कर्फ्यू

उधर गुजरात सरकार ने 17 मार्च 2021 से चार महानगरों अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू लगा दिया. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. नाइट कर्फ्यू की यह व्यवस्था 31 मार्च, 2021 तक चारों महानगरों में लागू रहेगी. इन चारों महानगरों में कोरोना के ताजा हालात को देखते हुए यह फैसला किया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें