Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 1276 नए मामले मिले, 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत

गुजरात में कोरोना के 1276 नए मामले मिले, 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत

0
399

Gujarat Corona Update: गुजरात एकबार फिर कोरोना संक्रमण का गढ़ बनने जा रहा है. लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं जिसके कारण राज्य के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 1276 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान तीन और लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई. Gujarat Corona Update

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 899 रोगियों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की है. राज्य में अब तक 2,72,332 लोगों ने कोरोना को हराया है. हालांकि नए मामलों में बढ़तोरी के बाद कोरोना से ठीक होने की दर 96.42 प्रतिशत तक पहुंच गई है. Gujarat Corona Update

यह भी पढ़ें: केंद्र करे ढिलाई तो 3 महीने में पूरी दिल्ली को लगा देंगे कोरोना वैक्सीन: केजरीवाल

नए मामलों में बढ़ोतरी के बाद सक्रिय मामलों में तेजी देखने को मिली है. राज्य में वर्तमान में 5684 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 63 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 5621 लोगों की हालत स्थिर है. आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में दो और सूरत कॉर्पोरेशन में एक मरीज की मौत हो गई. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 4433 लोगों की मौत हो चुकी है. Gujarat Corona Update

नए मामलों की बात करें तो सूरत कॉर्पोरेशन में 324, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 298, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 111, राजकोट कॉर्पोरेशन में 98, सूरत में 71, जामनगर कॉर्पोरेशन में 38, खेड़ा और पंचमहल में 25-25 और भावनगर कॉर्पोरेशन में 24 नए मरीज मिले हैं. वहीं आज सूरत कॉर्पोरेशन में 261, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 250 मरीज कोरोना को हराने में सफल हुए. Gujarat Corona Update

टीकाकरण की स्थिति

गुजरात में कुल 24,13,350 लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है और 5,67,671 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है. आज राज्य में कुल 1,55,174 लोगों को टीका लगाया गया. अच्छी बात ये है कि अब तक राज्य में किसी भी व्यक्ति को इस टीके के कारण उत्पन्न होने वाले गंभीर दुष्प्रभाव नहीं मिले हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें