Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में फिर डरा रहे कोरोना के आंकड़े, एक दिन में 14,097 नए केस, 152 मरीजों की मौत

गुजरात में फिर डरा रहे कोरोना के आंकड़े, एक दिन में 14,097 नए केस, 152 मरीजों की मौत

0
1468

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना संक्रमितो का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. गुजरात स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 14,097 नए कोरोना केस आए और 152 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 6,479 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

गुजरात में कोरोना की स्थिति-

कुल कोरोना केस- 14,097
कुल डिस्चार्ज- 6,479
कुल एक्टिव केस-107594
कुल मौत- 6,171

दैनिक मामलों में जारी है वृद्धि

गुजरात में कोरोना की वजह से मौत के आंकड़ा में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में अहमदाबाद शहर में 25 लोगों की मौत हो गई है, सूरत में 25, राजकोट शहर में 8, वडोदरा शहर में 9, सूरत ग्रामीण में 3, मेहसाणा 4, जामनगर शहर में 8, बनासकांठा में 3, जामनगर ग्रामीण 7, वडोदरा ग्रामीण में 5, साबरकांठा में 6 लोगों की मौत दर्ज की गई.

अगर हम गुजरात में आज दर्ज होने वाले कोरोना के नए मामलों की बात करें तो अहमदाबाद शहर में 5617 नए मामले दर्ज किए, सूरत शहर में 2321, राजकोट शहर 462, वडोदरा शहर 523, सूरत ग्रामीण 365, मेहसाणा 430, जामनगर शहर 371, बनासकांठा 291, जामनगर ग्रामीण 268, कच्छ 190, वडोदरा ग्रामीण 178 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें