Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 2270 नए मामलों के साथ 8 मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या 3 लाख के करीब

गुजरात में कोरोना के 2270 नए मामलों के साथ 8 मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या 3 लाख के करीब

0
540

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना का कहर गोली की तेजी से आगे बढ़ रही है. राज्य में बीते कुछ दिनों से के कोरोना के दैनिक मामले 2 हजार से ज्यादा दर्ज हो रहे हैं. Gujarat corona update

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2270 नए मामले सामने आए हैं. कल दर्ज होने वाले नए मामलों के मुकाबले सिर्फ 6 कम हैं.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख के करीब पहुंच गई है. आज कोरोना की वजह से 8 और मरीजों की मौत दर्ज की गई.

दैनिक मामलों में जारी वृद्धि का सिलसिला Gujarat corona update

गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि के बाद राज्य की रिकवरी रेट में कमी आई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इन दिन राज्य में कुल 11,528 मरीज उपचाराधीन हैं.

जिसमें से 152 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है इनको वेंटिलेटर पर रखा गया है. जबकि अब तक राज्य में कुल 4492 लोगों की मौत दर्ज की गई है. Gujarat corona update

लेकिन इस बीच राहत की बात यह सामने आई है कि बीते 24 घंटों में 1605 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. Gujarat corona update

जिसके बाद राज्य में कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2,84,846 हो गई है. लेकिन राज्य की रिकवरी रेट घटकर 94.68 प्रतिशत हो गई है.

नए मामलों का ग्राफ Gujarat corona update

गुजरात में कोरोना के 2270 नए मामलों के साथ 8 और मरीजों की मौत दर्ज की गई. 2270 नए मामलों में से, सूरत में 775 मामले और 3 की मौत, अहमदाबाद में 615 नए मामलों के साथ 2 की मौत, वडोदरा में 232 और राजकोट में 197 नए मामले दर्ज किए गए हैं. Gujarat corona update

भावनगर में 35 और जामनगर में 39, गांधीनगर में 41 और जूनागढ़ में 11, मेहसाणा में 26, अमरेली में 24, पाटण और कच्छ में 23-23 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

टीकाकरण की स्थिति Gujarat corona update

आज राज्य में कुल 1,36,737 लोगों को टीका लगाया गया है. गुजरात में अब तक, 45,66,141 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है.

जबकि 6,29,222 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है. राज्य में अब तक 51,95,363 लोगों को वैक्सीन दी गई है. Gujarat corona update

कोरोना के बढ़ते कहर पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन को गति देने का फैसला किया है. इतना ही नहीं अब राज्य में छुट्टी के दिन भी वैक्सीन देने का फैसला किया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/statue-of-unity-tourist-guide-recruitment-controversy/