Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में मिले कोरोना के 1365 नए मामले, 24 घंटे में 15 की गई जान

गुजरात में मिले कोरोना के 1365 नए मामले, 24 घंटे में 15 की गई जान

0
658

गुजरात (Gujarat) में कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार अपनी यथावत स्थिति के अनुसार बढ़ता जा रहा है. राज्य में कोरोना के 1365 नए मरीजों के मिलने के बाद अब गुजरात (Gujarat) में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े शनिवार को 1,12,339 तक पहुंच गए. लगातार 11वें दिन गुजरात (Gujarat) में 1300 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 74,781 कोरोना टेस्ट किए हैं. राज्य में अब तक 32 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.

हालांकि नए मरीजों के सामने आने के अलावा पुराने मरीजों की संख्या भी कम हो रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना से 1,335 मरीज ठीक हुए. इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट 82.61% तक पहुंच गई है. वहीं गुजरात (Gujarat) में अब 16,333 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 90 वेंटिलेटर पर हैं.

सूरत में 5 और लोगों की मौत

गुजरात (Gujarat) में आज कोरोना के कारण 15 और लोगों की मौत हो गई. इसमें से पांच सूरत में और तीन अहमदाबाद में हुई हैं. भावनगर और राजकोट में दो-दो मौतें दर्ज की गईं, जबकि गांधीनगर, वडोदरा और गिर सोमनाथ में एक-एक मौत हुईं. गुजरात (Gujarat) में कोरोना से मौत की कुल संख्या 3,198 पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: घायल पूर्व नेवी अधिकारी ने कहा, ‘कानून व्यवस्था नहीं संभल रही तो इस्तीफा दें उद्धव’

तीन नई मौतों के साथ अहमदाबाद में कोरोना के कारण होने वाली मृत्यु की संख्या 1,755 हो गई है. सूरत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 692 हो गई है, जबकि वडोदरा में 149 और गांधीनगर में 64 लोगों की मौत हो चुकी है.

सूरत सिटी में सर्वाधिक 173 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन क्षेत्र में 153 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा वडोदरा और गांधीनगर निगमों में क्रमशः 84 और 16 मामले दर्ज किए गए हैं.

कितनी बार, कितने मामले

गुजरात (Gujarat) में अब तक 11 बार एक दिन में कोरोना के मामले 1200 से ज्यादा दर्ज किए गए हैं. वहीं सात बार एक दिन 1,200 से अधिक मामले सामने आए हैं. इसके अलावा गुजरात (Gujarat) में 1,100 से अधिक मामलों में 18 बार, 1,000 से अधिक मामलों में 19 बार देखने को मिले हैं.

देश में 46 लाख से ज्यादा संक्रमित

देश में तेज रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 46 लाख के पार जा चुका है. वहीं, मरने वालों की संख्या भी 77 हजार से ज्यादा हो गई है. देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 97,570 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 10 सितंबर को रिकॉर्ड 96,551 कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले दर्ज हुए थे. वहीं 24 घंटे में 1201 लोगों की जान चली गई है. देश में दो सितंबर से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है.

अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे में अबतक रिकॉर्ड 81,533 मरीज ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 46 लाख 60 हजार हो गई है. इनमें से 77,472 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 9 लाख 58 हजार हो गई और 36 लाख 24 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है.

11 सितंबर तक कोरोना वायरस(Coronavirus) के कुल 5 करोड़ 50 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं.

हालांकि अच्छी बात ये है कि रिकवरी रेट लगातार सुधर रही है. देश में कोरोना सक्रिय मामलों से करीब तीन गुना ज्यादा मरीज कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं. यानी सक्रिय मामलों में गिरावट आ रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें