Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 2 लाख 10 हजार के करीब कोरोना से संक्रमित, 1502 नए मामले मिले

गुजरात में 2 लाख 10 हजार के करीब कोरोना से संक्रमित, 1502 नए मामले मिले

0
748

गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona Update) संक्रमण की रफ्तार जब से बढ़ी है तब से राज्य में नए मामलों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम ये है कि प्रदेश में कोरोना (Gujarat Corona Update) संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 10 हजार के करीब पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना (Gujarat Corona Update) के 1502 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,09,780 तक पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा ताजा आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona Update) से 20 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3989 तक पहुंच गया है. आज गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona Update) के 65,876 टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 78,25,615 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: भाकपा-माले भी कृषि बिल के खिलाफ, पटना में सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

सक्रिय मामलों की ताजा स्थिति

वहीं राज्य में फिलहाल में 14,970 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,90,821 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. आज राज्य में कुल 1401 मरीज डिस्चार्ज हुए जिसके बाद रिकवरी रेट 90.96 फीसदी पर पहुंच गई. कुल सक्रिय मामलों में से राज्य में 83 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 14,887 लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

जिलों की ताजा स्थिति

मरने वालों की संख्या में एकबार फिर अहमदाबाद सबसे आगे चल रहा है. बीते 24 घंटे में राज्य में 20 लोगों की जान गई जिनमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 13 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा सूरत कॉर्पोरेशन में 2 जबकि गांधीनगर, मेहसाणा, मोरबी, राजकोट कॉर्पोरेशन और वडोदरा कॉर्पोरेशन एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

नए मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 291, सूरत कॉर्पोरेशन में 212, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 147, राजकोट कॉर्पोरेशन में 105, मेहसाणा में 70, सूरत में 40, वडोदरा में 40, राजकोट में 35, कच्छ में 33, गांधीनगर और पंचशील में 31-31, बनासकांठा में 28 और गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 27 नए मामले मिले हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें