Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में अस्ताचल की ओर कोरोना, 11 जिलों एक भी नया मामला नहीं हुआ दर्ज

गुजरात में अस्ताचल की ओर कोरोना, 11 जिलों एक भी नया मामला नहीं हुआ दर्ज

0
491

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से कमी दर्ज की जा रही है. जिसके बाद राज्य सरकार ने अब मार्च से प्राथमिक स्कूलों को शुरू करने की कवायद तेज कर दी है.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 279 नए मामले दर्ज किए गए हैं. Gujarat corona update

जो कि कल की तुलना में 11 मामले नए दर्ज हुए हैं. लेकिन वहीं इस दौरान 283 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

जिसके बाद राज्य में कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2,58,834 हो गई है. Gujarat corona update

कल के मुकाबले दैनिक मामले में थोड़ी वृद्धि

गुजरात में कोरोना से रिकवरी दर बढ़कर 97.67 प्रतिशत हो गई है. लेकिन उससे भी बड़ी राहत की खबर यह सामने आ रही है कि राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना की वजह से एक भी मरीज की मौत नहीं दर्ज की गई.

जबकि राज्य के 11 जिला में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं दर्ज किया गया. Gujarat corona update

जिसमें अहमदाबाद ग्रामीण, बनासकांठा, बोटाद, छोटाउदपुर, डांग, जामनगर, नवसारी, पोरबंदर, सुरेंद्रनगर, तापी और वलसाड का नाम शामिल है.

11 जिलों एक भी नया मामला नहीं हुआ दर्ज

गुजरात में बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 1763 रह गई है. Gujarat corona update

यानी सिर्फ इतने लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि जिनमें से 29 को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है. वहीं 1734 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

अगर आज दर्ज होने वाले नए मामलों के ग्राफ की बात करें तो अहमदाबाद में 60, सूरत में 53, वडोदरा में 56, भावनगर में 8, गांधीनगर में 9, जामनगर में 3, जामनगर में 3, आणंद में 7, गिर सोमनाथ में 5, मेहसाणा में 5, महिसागर-मोरबी में 4-4, अमरेली, दाहोद, कच्छ, पंचमहल में 3-3 नए मामले बीते 24 घंटों में दर्ज किए गए हैं. Gujarat corona update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-school-class-6-to-8-academic-work/