Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 1739 सक्रिय मामले, 247 नए मरीज मिले

गुजरात में कोरोना के 1739 सक्रिय मामले, 247 नए मरीज मिले

0
345

Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिलहाल स्थिर बनी हुई है. हर दिन 200 से 250 के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को गुजरात में कोरोना के 247 नए मामले सामने आए. Gujarat Corona Update

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई. अहमदाबाद निगम में कोरोना संक्रमण से एक मौत की सूचना मिली है. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से 4401 लोगों की मौत हो चुकी है. Gujarat Corona Update

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद के विनोद ने वेलेंटाइंस डे को बनाया खास, जीवनसंगिनी को दिया ‘अनमोल तोहफा’

राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या दो हजार से कम है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, वर्तमान में राज्य में 1739 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 26 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 1713 लोगों की हालत स्थिर बनी हुई हैं. अब तक कुल 2,59,104 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. राज्य में कोरोना से रिकवर होने की दर 97.69 प्रतिशत तक पहुंच गई है. Gujarat Corona Update

ताजा मामलों की बात करें तो राज्य में आज वडोदरा निगम में 50, अहमदाबाद निगम में 49, सूरत निगम में 31, राजकोट निगम में 27, राजकोट में 12, वडोदरा में 12, आनंद और सूरत में 7-7, जूनागढ़, कच्छ और नर्मदा में 5-5 नए मरीज मिले हैं.Gujarat Corona Update

7.91 लाख लोगों को लगा टीका

गुजरात में अब तक 7,91,602 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. आज गुजरात के 6983 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. बता दें कि राज्य में कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू किया गया था.Gujarat Corona Update

देश में कोरोना का हाल

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,194 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,09,04,940 हो गए. बीते 24 घंटे में कोरोना ने 92 और मरीजों की जान ले ली. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,55,642 हो गई है. Gujrat Corona Update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें