Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी, 24 घंटे में ठीक हुए मामलों से ज्यादा मिले नए मरीज मिले

गुजरात में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी, 24 घंटे में ठीक हुए मामलों से ज्यादा मिले नए मरीज मिले

0
356

Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण की गति एकबार फिर बढ़ रही है. बुधवार को राज्य में लगातार तीसरे दिन नए मामलों में तेजी देखने को मिली. इस दौरान कोरोना से ठीक होने वाले मामलों से ज्यादा संख्या नए मरीजों की रही. पिछले 24 घंटे में कोरोना पर जहां 273 लोगों ने विजय प्राप्त की तो वहीं 278 नए मामले सामने आए. Gujarat Corona Update

गुजरात में कोरोना संक्रमण से आज एक व्यक्ति की मौत हुई. अहमदाबाद नगर निगम में हुई एक मौत के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4403 हो गई है. Gujarat Corona Update

यह भी पढ़ें: सूरत नगर निगम: कांग्रेस ने खेला स्थायी नौकरी का दाव, भाजपा ने तापी रिवरफ्रंट पर दिया जोर

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, वर्तमान में राज्य में 1703 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 32 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 1671 लोगों की हालत स्थिर है. अब तक कुल 2,59,928 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से रिकवर होने की दर 97.70 प्रतिशत तक पहुंच गई है. Gujarat Corona Update

राज्य में ताजा मामलों की बात करें तो आज राज्य में अहमदाबाद निगम में 58, वडोदरा निगम में 50, सूरत निगम में 43, राजकोट निगम में 34, राजकोट और वड़ोदरा में 8-8, जामनगर निगम में 7, मेहसाणा में 6, आणंद, गांधीनगर, गांधीनगर निगम, गिर सोमनाथ, खेड़ा और साबरकांठा में 5-5 नए मामले सामने आए. Gujarat Corona Update

धीमी पड़ी टीकाकरण की रफ्तार

 देश के साथ-साथ गुजरात में भी कोरोना टीकाकरण अभियान की रफ्तार धीमी पड़ गई है. कोरोना वायरस की पहली खुराक लेने के लिए भारी संख्या में लोग आ रहे थे लेकिन दूसरी खुराक के लिए लोगों में कम उत्साह देखने को मिल रहा है. आज 3718 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. गुजरात में अब तक 8,05,630 लोगों को टीका लगाया गया है. Gujarat Corona Update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें