Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना से अब तक 4404 लोगों की मौत, 30 की हालत गंभीर

गुजरात में कोरोना से अब तक 4404 लोगों की मौत, 30 की हालत गंभीर

0
289

Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 266 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 277 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल की. राज्य में कोरोना संक्रमण से आज एक की मौत हो गई है. अहमदाबाद नगर निगम में एक व्यक्ति के मौत की सूचना मिली है. राज्य में कोरोना से अब तक 4404 लोगों की मौत हो चुकी है. Gujarat Corona Update

वर्तमान में राज्य में 1684 सक्रिय मामले हैं. हालांकि इनमें से 30 लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. वहीं 1654 लोगों की हालत स्थिर है. अब तक कुल 2,60,475 लोग कोरोना पर विजय प्राप्त कर चुके हैं. राज्य में कोरोना से रिकवर होने की दर 97.72 प्रतिशत तक पहुंच गई है. Gujarat Corona Update

यह भी पढ़ें: गुजरात नगर निगम चुनाव: थम गया प्रचार अभियान, भाजपा ने किया 23 किमी का रोड शो

राज्य में आज ताजा मामलों की बात करें तो अहमदाबाद नगर निगम में 46, वडोदरा नगर निगम में 42, सूरत नगर निगम में 37, राजकोट नगर निगम में 21 नए मामले सामने आए. Gujarat Corona Update

कोरोना टीकाकरण की ताजा स्थिति

गुजरात में अब तक 8,09,893 लोगों को टीका लगाया गया है. हालांकि आज केवल 1235 लोगों को टीका लगाया गया. बता दें कि देश सहित गुजरात में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को की गई थी. Gujarat Corona Update

वहीं देश में एक करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है. देश में स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर लगे कर्मियों (एफएलडब्ल्यू) को दिये गए कोविड-19 टीके की खुराक की कुल संख्या 1,01,88,007 थी. Gujarat Corona Update

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ‘‘सुबह आठ बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार 2,11,462 सत्रों के माध्यम से टीके की कुल 1,01,88,007 खुराक दी गई हैं. इनमें 62,60,242 स्वास्थ्य कर्मी (पहली खुराक), 6,10,899 स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी खुराक) और कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर लगे 33,16,866 कर्मी (पहली खुराक) शामिल हैं.’’

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें