Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना ने बनाया रेकॉर्ड, बीते 24 घंटे में सामने आए 9 हजार से ज्यादा केस

गुजरात में कोरोना ने बनाया रेकॉर्ड, बीते 24 घंटे में सामने आए 9 हजार से ज्यादा केस

0
514

गुजरात में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. यहां दो गुना रफ्तार से केसों की बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं. एक दिन में कोरोना के 9,541 केस दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना से 97 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं.

गुजरात में कोरोना वायरस की स्थिति खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. पिछले कुछ समय से कोरोना के दैनिक मामलों के साथ मृतकों की संख्या भी चिंताजनक रूप से बढ़ रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि अहमदाबाद में सबसे अधिक 3241 नए मामले दर्ज हुए हैं. उसके बाद सूरत में 1720 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस से 5,276 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है. एक दिन में कोरोना वायरस से 97 लोगों की मौत हुई है. इससे अब तक इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,267 हो गई है. एक्टिव मामलों की संख्या 55,398 के पार हो गई है.

आज सूरत शहर में 26,अहमदाबाद शहर में 25, राजकोट शहर में 8, वडोदरा शहर में 7, सुरेन्द्रनगर 6,मोरबी 3, बनासकांठा 2 कोरोना मरीज की मौत दर्ज की गई है.

अगर हम गुजरात में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों की जिला के आधार पर नज़र डालें, तो अहमदाबाद में 3241, सूरत में 1720, सुरत ग्राम्य 435, राजकोट में 412, वडोदरा में 369 नए मामले दर्ज हुए हैं.

राज्य में कोरोना का हाल:

• 24 घंटे में सामने आए कुल केस: 9,541
• 24 घंटे में हुई कुल मौतें: 97
• अबतक कुल केस की संख्या: 3,94,229
• कुल एक्टिव केस की संख्या: 55,398
• अबतक हुई कुल मौतें: 5267

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें