- गुजरात में जारी है कोरोना का आतंक
- छठे दिन दर्ज हुए 1300 से ज्यादा नए मामले
- संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार
गांधीनगर: गुजरात में सितंबर की शुरुआत से कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. राज्य में लगातार छठे दिन 1300 से ज्यादा नए मामले सामने आए है.
गुजरात में बीते 24 घंटों में 1335 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं.
जबकि इस दौरान 14 अन्य मरीजों की मौत के बाद पूरे राज्य में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3108 हो गई है.
दर्ज हुए सर्वाधिक नए मामले
गुजरात में बीते कुछ दिनों से एक हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है.
गुजरात में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 16,475 हो गई है. जबकि 84,758 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 92 कोरोना संक्रमितों को वेंटिलेटर पर रखा गया है.
जबकि 16,383 मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है. राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,04,341 हो गई है.
यह भी पढ़ें: सूरत: बंद घर में मिली थाईलैंड युवती की जली हुई लाश, हत्या की शंका
एक लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
गुजरात में कोरोना के बढ़ते कहर पर लगाम लगाने के लिए टेस्ट की संख्या को बढ़ा दिया गया है. राज्य में अब तक 27,80,681 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
जहां एक तरफ लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ राहत की खबर ये सामने आ रही है कि राज्य में रिकवरी दर बढ़कर 81.23 प्रतिशत हो गई है.
कहां कितने लोगों की हुई मौत
राज्य में आज अहमदाबाद वडोदरा नगर निगम 3, सूरत वडोदरा नगर निगम 3, सूरत ग्रामीण 2, गांधीनगर 1, गिर सोमनाथ 1, कच्छ 1, मोरबी 1, राजकोट नगर निगम 1, वडोदरा नगर निगम 1 को मिलाकर कुल 14 लोगों की मौत दर्ज की गई है.
कहां दर्ज हुए कितने नए मामले
सूरत कॉर्पोरेशन 185, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 152, जामनगर कॉर्पोरेशन 97, राजकोट कॉर्पोरेशन101, सूरत ग्रामीण 110, वड़ोदरा कॉर्पोरेशन 90, राजकोट में 50, वड़ोदरा में 37, अमरेली में 23, भावनगर कॉर्पोरेशन 27, भरूच और भावनगर में 22, मेहसाणा और कच्छ में 29 के साथ पंचमहल में 31 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rupani-government-employees-news/