Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना के खिलाफ जारी जंग जीतने के करीब गुजरात, बीते 24 घंटों में सिर्फ 3 लोगों की मौत

कोरोना के खिलाफ जारी जंग जीतने के करीब गुजरात, बीते 24 घंटों में सिर्फ 3 लोगों की मौत

0
371

अहमदाबाद: गुजरात कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के करीब पहुंच गया है. दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में आज से शुरू हो गया है.

गुजरात में भी 161 केंद्रों पर टीकाकरण भी किया जा रहा है. टीकाकरण के पहले चरण में 16000 कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण किया जाएगा. Gujarat corona update news

वहीं आज कोरोनो वायरस के दैनिक मामलों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है. गुजरात में बीते 24 घंटों में सिर्फ 505 नए मामले दर्ज किए गए.

जबकि इस दौरान राज्य में 3 और रोगियों की मौत दर्ज की गई. Gujarat corona update news

नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा Gujarat corona update news

बीते कुछ दिनों से गुजरात में कोरोना से मृतकों की संख्या सिंगल आंकड़ा में आ रहा है. जिसके बाद राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 95.71 हो गई है.

वहीं आज दर्ज होने वाली मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4363 हो गई. जबकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 764 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने यह नहीं बताया कि आज राज्य सरकार ने कितने परीक्षण किए. Gujarat corona update news

कोरोना के दैनिक मामलों का ग्राफ

अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 99, सूरत कॉर्पोरेशन 80, वडोदरा कॉर्पोरेशन 63, राजकोट कॉर्पोरेशन 58, वडोदरा ग्रामीण 25, भरूच 17, सूरत ग्रामीण 16, राजकोट ग्रामीण 12, मेहसाणा 11, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन 10, गांधीनगर ग्रामीण 9, जामनगर कॉर्पोरेशन 9, कच्छ 9, आणंद 7, दाहोद 7, गांधीनगर कॉर्पोरेशन 7, खेड़ा 7, भावनगर कॉर्पोरेशन 6, अमरेली 5, बनासकांठा 4, जूनागढ़ 4, पंचमहल 4, साबरकांठा 4, सुरेंद्रनगर 4, अहमदाबाद ग्रामीण 3, डांग 3, गिर सोमनाथ 3, मोरबी 3, नर्मदा 3, अरावली 2, भावनगर 2, देवभूमि द्वारका 2, महिसागर 2, पाटन 2, छोटा उदयपुर 1, जामनगर 1, पोरबंदर में 1 नए मामले दर्ज किए गए. Gujarat corona update news

गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों के साथ मृतकों की संख्या में बीते कुछ दिनों से कमी दर्ज की जा रही है. अब राज्य में मौत का आंकड़ा सिंगल आंकड़ों में सामने आ रहा हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में इलाज के दौरान 3 मरीजों की मौत हुई है. Gujarat corona update news

अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 1, राजकोट कॉर्पोरेशन 1 और राजकोट में 1 कोरोना मरीज की मौत दर्ज की गई. वहीं 6588 रोगियों का फिलहाल इलाज चल रहा है.

जबकि 53 मरीजों को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-vaccine-deteriorated-health/