Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 581 कोरोना के नए मामले, सिर्फ 2 लोगों की मौत

गुजरात में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 581 कोरोना के नए मामले, सिर्फ 2 लोगों की मौत

0
1187

अहमदाबाद: स्थानीय निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद कोरोना के दैनिक मामलों में तेजी देखी जा रही है. बीते कुछ दिनों से 500 से ज्यादा नए मामले हर दिन दर्ज किए जा रहे हैं.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 581 नए मामले सामने आए हैं. Gujarat corona update news

जबकि इस दौरान 453 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2,66,766 हो गई है.

कोरोना वायरस से आज दो लोगों की मौत दर्ज की गई जिसमें एक एक अहमदाबाद और एक वडोदरा में दर्ज की गई.

कोरोना के दैनिक मामलों में भारी वृद्धि Gujarat corona update news

गुजरात में बीते 24 घंटों में 581 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 2 लोगों की मौत दर्ज की गई है. अहमदाबाद में 126 मामले और एक मौत हुई है, जबकि वडोदरा में 93 मामले और एक मौत हुई है. इसके अलावा सूरत में 147, राजकोट में 58, जामनगर में 12, गांधीनगर में 8, भावनगर में 9, जूनागढ़ में 5, भरूच में 18, मेहसाणा में 17, खेड़ा में 14, आणंद में 10, कच्छ में 9, साबरकांठा में 7 अमरेली, महिसागर, पंचमहल 5-5 नए मामले दर्ज किए गए हैं. Gujarat corona update news

4 जिलों में एक भी नया मामला नहीं दर्ज Gujarat corona update news

गुजरात के अरावली, बोटाद, डांग और पोरबंदर में एक भी कोरना का नए मामला दर्ज नहीं हुआ है.

कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही वृद्धि और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी की वजह से एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3338 हो गई है. Gujarat corona update news

जिनमें से 43 को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है. इनमें से 3295 मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है. जबकि राज्य में अब तक कुल 4418 लोगों की मौत हो चुकी है.

आज कुल 1,80,507 लोगों को टीका लगाया गया है. अब तक कुल 16,53,705 व्यक्तियों को कोरोना की पहली खुराक और 3,85,705 व्यक्तियों को दूसरी खुराक दी गई है.

आज 60 साल से ज्यादा और गंभीर बीमारी से पीड़ित 1,30,426 लोगों को टीका दिया गया है. Gujarat corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-corona-patient-hospital/