Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: नए साल में कोरोना के दैनिक मामलों का नया रिकॉर्ड, दर्ज हुए 900 के करीब नए मामले

गुजरात: नए साल में कोरोना के दैनिक मामलों का नया रिकॉर्ड, दर्ज हुए 900 के करीब नए मामले

0
555

अहमदाबाद: कोरोना महामारी के बीच आयोजित होने वाला स्थानीय निकाय चुनाव और उसमें भी राजनीतिक गतिविधियों में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाना आज गुजरात के लिए महंगा साबित हो रहा है. Gujarat corona update news

नियमों की अनदेखी की वजह से एक बार फिर से गुजरात में कोरोना का कहर बढ़ता दिख रहा है. Gujarat corona update news

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज नए साल में सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं. राज्य में आज कोरोना के 890 नए मामले दर्ज हुए हैं.

गुजरात में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 890 नए मामले Gujarat corona update news

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 594 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. Gujarat corona update news

कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज होने वाली वृद्धि के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने ने कोरोना पर काबू पाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.

नगर निगम ने जोधपुर, नवरंगपुरा, बोडकदेव, थलतेज, गोता, पालड़ी, घाटलोदिया और मणिनगर में रात 10 बजे के बाद दुकान और मॉल को बंद रखने का सख्त निर्देश दिया है.

एक्टिव मामलों की संख्या में भी भारी वृद्धि Gujarat corona update news

गुजरात में अब तक 2,69,955 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही वृद्धि की वजह से राज्य की रिकवरी रेट घटकर 96.72 प्रतिशत गई है.

इतना ही नहीं एक्टिव मामलों की संख्या में भी भारी वृद्धि दर्ज हुई है. इन दिनों गुजरात में 4717 कोरोना का एक्टिव मामला है. जिनमें से 56 रोगियों को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है.

जबकि 4661 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है. गुजरात में अब तक कोरोना की वजह से 4425 लोगों की मौत दर्ज की गई है. Gujarat corona update news

कोरोना की वजह से आज राज्य में एक व्यक्ति की मौत सूरत में दर्ज की गई.

बढ़ते मामलों के बाच एक राहत की खबर यह सामने आ रही है बनासकांठा, बोटाड, छोटा उदेपुर, डांग और वलसाड में आज कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. Gujarat corona update news

आज दर्ज होने वाले 890 नए मामलों की बात करें तो आज सूरत में सबसे ज्यादा 262 नए मामले और एक की मौत दर्ज की गई. जबकि अहमदाबाद में 209, वडोदरा में 93, राजकोट में 95, जामनगर में 14, भावनगर में 12, गांधीनगर में 18, जूनागढ़ में 9, भरूच में 31, खेड़ा में 23, दाहोद में 15, आणंद-नर्मदा में 14, पंचमहल में 14 , कच्छ-मेहसाणा में 10-10 नए मामले दर्ज किए गए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-municipal-corporation-big-decision/