- गुजरात में एक बार फिर से ज्यादा 1300 से ज्यादा नए मामले
- कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच रिकवरी रेट 82 प्रतिशत के पार
- राज्य में पिछले 24 घंटों में 16 लोगों की मौत
गांधीनगर: गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जहां एक तरफ हर दिन कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राज्य में रिकवरी रेट में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है.
राज्य में आज एक बार फिर से 1300 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 16 लोगों की मौत दर्ज की गई.
राहत की बात यह है कि आज दर्ज होने वाले नए मामलों के मुकाबले कोरोना को मात देने वालों की संख्या ज्यादा है.
एक बार दर्ज हुए 1300 से ज्यादा नए मामले
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 1329 नए मामले सामने आए हैं.
जिसके बाद कुल संक्रमणों की संख्या 1,08,295 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटों में 16 और मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.
इसके साथ ही राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 3152 को पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: सूरत में बढ़ा कोरोना कहर, रेलवे स्टेशन-बस डिपो और हवाई अड्डे से मिले 195 संक्रमित
सूरत में सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज
आज एक बार फिर से सूरत में सबसे ज्यादा 266, अहमदाबाद में 171 और राजकोट में 154 नए मामले सामने आए हैं. आज पोरबंदर और अरावल्ली जिलों में पूरे राज्य में सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं.
रिकवरी रेट में वृद्धि
जहां एक तरफ गुजरात में कोरोना के नए मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ रिवकरी रेट में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है.
राज्य में रिकवरी दर 82.1 फीसदी हो गई है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 1329 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
जबकि नए मामलों की तुलना में 1336 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. जिसके बाद कुल 88,815 लोगों से जंग जीतने में कामयाबी हासिल की है.
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या16,328 हो गई है.
गुजरात में बढ़ते कोरोना के कहर पर काबू पाने के लिए टेस्ट की संख्या को बढ़ा दिया गया है.
पिछले 24 घंटों में 75,936 का कोरोना टेस्ट किया गया जिसके बाद राज्य में कुल 30,01,383 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-corona-hotspot-news/