गांधीनगर: गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती दिख रही है. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि के बाद राज्य की स्थिति हर दिन बिगड़ती जा रही है.
कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार अपनी ओर से कोशिशें कर रही है. बावजूद इसके कोरोना बुलेट की गति से बढ़ रहा है. Gujarat corona update news
गुजरात में पहली बार एक दिन 2800 से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 13 लोगों की मौत दर्ज की गई है.
दर्ज हुए रिकॉर्ड नए मामले Gujarat corona update news
गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पहली बार 2815 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. Gujarat corona update news
आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 15 हजार के पार पहुंच गई है.
आज दर्ज होने वाली 13 नई मौतों के बाद राज्य में कोरोना की वजह से मृतकों की संख्या बढ़कर 4552 हो गई है.
ग्रामीण इलाकों में बढ़ा कोरोना का कहर Gujarat corona update news
बीते 24 घंटों में अहमदाबाद शहर में सबसे ज्यादा 646 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं. जबकि सूरत में 526 और वडोदरा में 303 सकारात्मक मामले सामने आए हैं.
राजकोट में भी कोरोना की गंभीर स्थिति देखी जा रही है. राजकोट में कोरोना के 236 सकारात्मक मामले सामने आए हैं.
सूरत और वडोदरा अहमदाबाद के बाद अब कोरोना ग्रामीण इलाकों में कहर बरपा कर रहा है. ग्रामीण सूरत में 161 सकारात्मक मामले सामने आए हैं.
जबकि ग्रामीण वडोदरा में 81 सकारात्मक मामले सामने आए हैं. Gujarat corona update news
उत्तर गुजरात में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि Gujarat corona update news
उत्तर गुजरात में भी कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ने लगा है. मेहसाणा में 54 सकारात्मक मामले सामने आए हैं. जबकि पाटण में 51 सकारात्मक मामले सामने आए हैं. Gujarat corona update news
साबरकांठा में 24, बनासकांठा जिले में 19, अरावली जिले में 3 सकारात्मक मामले सामने आए हैं. भावनगर 44, राजकोट ग्रामीण में 41, जामनगर शहर में 38, जामनगर गाँव में 29, कच्छ में 26, मोरबी में 26, अमरेली में 20, जूनागढ़ शहर में 18, देवभूमि द्वारका में 16, जूनागढ़ ग्रामीण में 10, गिर सोमनाथ में 9, बोटाद में 7 नए मामले सामने आए हैं.
गुजरात में 4.88 लाख लोगों को दी गई वैक्सीन Gujarat corona update news
गुजरात में दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है. कोरोना के नए मामलों पर काबू पाने के लिए कोरोना टीकाकरण की गति को तेज कर दिया गया है.
राज्य में कुल 4 लाख 88 हजार 568 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया है. राज्य में अब तक 2 लाख 96 हजार 713 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. Gujarat corona update news
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-home-minister-corona-infected/