Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में पहली बार 3 हजार से ज्यादा दर्ज हुए कोरोना के दैनिक मामले, बीते 24 घंटों में 15 की मौत

गुजरात में पहली बार 3 हजार से ज्यादा दर्ज हुए कोरोना के दैनिक मामले, बीते 24 घंटों में 15 की मौत

0
285

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना के दैनिक मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. Gujarat corona update news

कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार सख्त कदम उठा रही है. बावजूद इसके कोरोना बुलेट की गति से आगे बढ़ रही है.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि गुजरात में पहली बार कोरोना के 3 हजार से ज्यादा नए मामले बीते 24 घंटों में दर्ज हुए हैं. जबकि इस दौरान 15 लोगों की मौत भी दर्ज की गई.

3 हजार से ज्यादा दर्ज हुए नए मामले Gujarat corona update news

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में रिकॉर्ड 3160 नए मामले दर्ज हुए हैं. Gujarat corona update news

दैनिक मामलों में दर्ज होने वाली वृद्धि के बाद कहा जाने लगा है कि कोरोना नियंत्रण से बाहर हो गया है. गुजरात में लगातार 12 वें दिन कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3160 नए मामलों के साथ 15 लोगों की मौत दर्ज की गई है. Gujarat corona update news

लेकिन इस बीच राहत की बात यह सामने आ रही है कि इस दौरान 2038 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

एक्टिव मामलों की संख्या में भारी वृद्धि Gujarat corona update news

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,21,598 हो गई है. जबकि राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 4581 को पहुंच गया है.

जबकि 3,00,765 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. दैनिक मामलों में लगातार 12 दिनों से रिकॉर्ड नए मामलों के बाद राज्य में एक्टिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 16,252 हो गई है.

जिसमें से 167 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि 16,085 मरीजों स्थिति स्थिर बनी हुई है. Gujarat corona update news

नए मामलों की स्थिति Gujarat corona update news

पिछले 24 घंटों में, अहमदाबाद में 787 मामले और 6 लोगों की मौत. जबकि सूरत में 788 मामलों के साथ 7 लोगों की मौत दर्ज की गई है. राजकोट में 311 और वडोदरा में 330 मामले सामने आए हैं.

जामनगर में 125 मामले और भावनगर में 79 मामले, गांधीनगर में 66 और जूनागढ़ में 32 मामले, मेहसाना में 88, पाटन में 65, महिसागर में 39, पंचमहल में 39, मोरबी में 33, भरूच में 32, खेड़ा में 32, दाहोद में 31, कच्छ-नर्मदा में 30-30, आणंद में 30 नए मामले दर्ज किए गए हैं. Gujarat corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-hospital-oxygen-demand/