गांधीनगर: गुजरात में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से बीते कुछ दिनों से दैनिक मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. Gujarat corona update news
दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि के बाद गुजरात और खासकर अहमदाबाद के लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है.
इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि गुजरात में एक बार फिर रिकॉर्ड 6 हजार 690 नए मामले और 67 लोगों की मौत बीते 24 घंटों में दर्ज हुई है.
अहमदाबाद में कोरोना के 2200 से ज्यादा नए मामलों के साथ मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा दर्ज हुआ है. Gujarat corona update news
एक दिन में 67 मरीजों ने अपनी जान गंवाई
गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अहमदाबाद शहर में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 23 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि सूरत शहर में 22 लोगों की जान चली गई.
राजकोट में 5 मरीजों की मौत और वडोदरा शहर में 4 लोगों की मौत दर्ज की गई. सूरत ग्रामीण में भी 3 मरीजों की जान गई है. Gujarat corona update news
बनासकांठा में 2, ग्रामीण राजकोट में 2 और आणंद-भरूच-छोटाउदयपुर-गांधीनगर-जूनागढ़ और साबरकांठा में भी कोरोना वायरस के कारण 1-1 मरीज की मौत दर्ज की गई.
अहमदाबाद में 2200 से ज्यादा नए मामले दर्ज
अहमदाबाद शहर में एक बार फिर सबसे ज्यादा 2251 नए मामले, सूरत शहर में 1264, राजकोट शहर में 529, वडोदरा शहर में 247, जामनगर शहर में 187, मेहसाणा में 177, सूरत ग्रामीण में 177, बनासकांठा में 137, वडोदरा ग्रामीण में 130, जामनगर ग्रामीण में 130 और पाटन में 110 मामले दर्ज किए गए हैं. Gujarat corona update news
गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना शहरों के बाद ग्रामीण इलाकों में भी हाहाकार मचा दिया है.
अमरेली में 98, भरूच में 87, ग्रामीण राजकोट में 87, भावनगर शहर में 81, आणंद में 68, जूनागढ़ शहर में 65, मोरबी में 65, पंचमहल में 61, दाहोद और कच्छ में 58-58, गांधीनगर में 56, सुरेंद्रनगर में 55 और गांधीनगर नगर निगम में 54 नए मामले बीते 24 घंटों में दर्ज हुए हैं. Gujarat corona update news
कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार सख्त कदम उठा रही है. इतना ही नहीं टीकाकरण की गति को भी तेज कर दिया गया है.
आज राज्य में कुल 2, 15, 805 व्यक्तियों को टीका दिया गया है. गुजरात में अब तक 3 लाख 20 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
दैनिक मामलों में भारी वृद्धि के बाद गुजरात की रिकवरी रेट घटकर 89.04 प्रतिशत हो गई है. Gujarat corona update news
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-private-hospital-20-percent-beds-reserved/