Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना की वजह से गुजरात की भयावह स्थिति, पिछले 24 घंटों में 110 लोगों की मौत

कोरोना की वजह से गुजरात की भयावह स्थिति, पिछले 24 घंटों में 110 लोगों की मौत

0
1164

गांधीनगर: कोरोना का कहर पूरे भारत में देखा जा रहा है. लेकिन गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक रूप धारण कर रही है.

कोरोना की विस्फोटक स्थिति के बीच पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 10,340 नये मामले सामने आए है. Gujarat corona update news

जो अब तक एक दिन में दर्ज होने वाला सर्वाधिक मामला. इस दौरान 110 लोगों की मौतें भी दर्ज की गयी है.

रिकॉर्ड दर्ज हुए नए मामले Gujarat corona update news

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में दैनिक मामलों के साथ आज रिकॉर्ड मौत भी दर्ज की गई.

राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना की वजह से 110 लोग जिंदगी जंग हार गए. वहीं इस दौरान 3981 लोगों को मात देने में भी कामयाब हुए है.

गुजरात में गुजरते दिन के साथ स्थिति खराब होती जा रही है. हालत यह है कि अस्पतालों में जगह ही नहीं बची है.

इसलिए संक्रमितों की एंबुलेंस में अस्पताल के बाहर इलाज किया जा रहा है. Gujarat corona update news

कोरोना की वजह से अहमदाबाद की स्थिति खराब

अहमदाबाद में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है. Gujarat corona update news

अहमदाबाद निगम ने पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3641 नए मामले दर्ज किए हैं. सूरत निगम में 1929 मामले, राजकोट निगम में 683 मामले, सूरत ग्रामीण में 496 मामले, मेहसाणा में 398 मामले, वडोदरा निगम में 325 मामले, जामनगर निगम में 234 मामले, वडोदरा ग्रामीण में 184, पाटन में 158 , जामनगर में 132, भावनगर कॉर्पोरेशन में 114 केस, बनासकांठा में 114 नए केस दर्ज हुए है.

राज्य में एक ही दिन में 110 मौत Gujarat corona update news

कोरोना में संक्रमण के कारण महानगरों के बाद अब ग्रामीण इलाकों में भी मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है.

अहमदाबाद में बीते 24 घंटों में 27 और सूरत में 24 लोगों की मौत दर्ज की गई. Gujarat corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-kumbh-mela-return/