Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना का दैनिक आंकड़ा 12 हजार के पार, बीते 24 घंटों में 121 की मौत

गुजरात में कोरोना का दैनिक आंकड़ा 12 हजार के पार, बीते 24 घंटों में 121 की मौत

0
1049

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. दैनिक मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में बीते 24 घंटों में 12,206 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं.

वहीं इस दौरान 121 लोगों की मौत दर्ज की गई. Gujarat corona update news

दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि के बाद रिकवरी रेट घटकर 80.82 हो गई है.

गुजरात में जारी कोरोना का कहर

गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक पर काबू पाने के लिए टीकाकरण की गति को तेज कर दी गई है.

राज्य में अबतक 1,05,90,594 लोगों को टीका दिया गया है. Gujarat corona update news

आज 67,315 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक जबकि 74,604 वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई

12 हजार से ज्यादा नए मामलों के साथ 121 की मौत Gujarat corona update news

गुजरात में बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों की संख्या में भारी वृद्धि और कोरोना को मात देने वालों की संख्या में कमी दर्ज होने के बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 76500 हो गई है. Gujarat corona update news

इसमें से 353 लोगों को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है. जबकि 76147 लोगों की हालत स्थिर बनी हुई है.

346063 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. 5615 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.

गुजरात में बीते 24 घंटों में 121 की मौत दर्ज की गई है. जिसमें सूरत कॉर्पोरेशन 24, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 23, वडोदरा कॉर्पोरेशन 9, राजकोट कॉर्पोरेशन 8, राजकोट 4, सुरेंद्रनगर 4, वडोदरा 4, बनासकांठा, भरूच, गांधीनगर, जामनगर, जामनगर निगम, मोरबी, साबरकांठा में 3-3, अरावली, भावनगर नगर निगम, बोटाद, दाहोद, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़, मेहसाणा, पाटन में 2-2 लोगों की मौत हुई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vijay-nehra-amc-commissioner/