Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना के गिरफ्त में गुजरात, 137 नई मौत के साथ दर्ज हुए 13,105 नए मामले

कोरोना के गिरफ्त में गुजरात, 137 नई मौत के साथ दर्ज हुए 13,105 नए मामले

0
1119

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. Gujarat corona update news

मामलों की बढ़ती संख्या की वजह से प्रशासन हरकत में आ गया है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 13,105 नए मामले दर्ज किए गए. Gujarat corona update news

जबकि इस दौरान 5010 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए. बीते दिन गुजरात में 137 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई.

दैनिक मामलों में जारी है वृद्धि

गुजरात में कोरोना की वजह से मौत के आंकड़ा में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में अहमदाबाद शहर में 23 लोगों की मौत हो गई है, सूरत में 22, राजकोट शहर में 10, वडोदरा शहर में 10, सूरत ग्रामीण में 5, मेहसाणा 3, जामनगर शहर में 5, बनासकांठा में 5, जामनगर ग्रामीण 5, कच्छ में 4 लोगों की मौत दर्ज की गई. Gujarat corona update news

अगर हम गुजरात में आज दर्ज होने वाले कोरोना के नए मामलों की बात करें तो अहमदाबाद शहर में 5142 नए मामले दर्ज किए, सूरत शहर में 1958, राजकोट शहर 697, वडोदरा शहर 598, सूरत ग्रामीण 518, मेहसाणा 444, जामनगर शहर 336, बनासकांठा 236, जामनगर ग्रामीण 228, कच्छ 214, वडोदरा ग्रामीण 184 नए मामले दर्ज किए गए हैं. Gujarat corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-driver-relief/