Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट, बीते 24 घंटों में 14,340 नए केस के साथ 158 की मौत

गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट, बीते 24 घंटों में 14,340 नए केस के साथ 158 की मौत

0
1078

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच आज दर्ज होने वाले नए मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज हुई है.

आज कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से एक हजार की दर्ज होने वाली वृद्धि में कमी दर्ज की गई है.

कल गुजरात में कोरोना के 14,296 नए मामले और 157 लोगों की मौत दर्ज हुई थी. Gujarat corona update news

वहीं आज आज राज्य में 14,340 नए मामलों के साथ 158 मरीजों की मौत दर्ज की गई. जबकि 7727 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए. कोरोना के दैनिक मामलों की गति धीमी होने से लोगों में आशा की नई किरण जगी है.

कोरोना के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,77,692 हो गई है.

जबकि कुल 3,82,426 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

रिकवरी रेट घटकर 74.93 प्रतिशत हो गई Gujarat corona update news

बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि और स्वस्थ होने वालों की संख्या में कमी के बाद राज्य की रिकवरी रेट घटकर 74.93 प्रतिशत हो गई है.

कोरोना की वजह से राज्य में अब तक कुल 6486 मरीजों की मौत हो चुकी है. दैनिक मामलों में भारी वृद्धि के बाद राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,21,461 हो गई है. corona update Gujarat news

जिसमें से 412 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि 1,21,049 मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है.

अहमदाबाद में 5679 नए मामले और 27 लोगों की मौत दर्ज की गई. सूरत में कोरोना के 1876 नए मामलों के साथ 25 मौतें, राजकोट में 598 नए मामले और 14 की मौत दर्ज की गई. Gujarat corona update news

वडोदरा में कोरोना के 706 मामले और 16 मौत, जामनगर में 668 नए मामले, 14 की मौत, भावनगर में 536 नए मामलों के साथ 4 की मौत, गांधीनगर में 343 केस के साथ 2 मौत और जूनागढ़ में कोरोना के 259 नए मामलों के साथ 5 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sanjay-gupta-corona-dies/