Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 14,605 ​​नए मामले दर्ज

गुजरात में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 14,605 ​​नए मामले दर्ज

0
1059

गांधीनगर: गुजरात में पिछले 24 घंटों में 14,605 ​​नए सकारात्मक मामले सामने आए हैं. Gujarat corona update news

आज दर्ज होने वाला मामला अब तक एक ही दिन में दर्ज हुआ सबसे ज्यादा नया केस है. जबकि इस दौरान 173 लोगों की मौत दर्ज की गई.

लेकिन राहत की बात यह है कि कुल 10,180 मरीज एक ही दिन में कोरोना को मात देने में कामयाब हुए.

नए मामलों की स्थिति Gujarat corona update news

अहमदाबाद जिले में सबसे ज्यादा 5439 नए मामले दर्ज किए. सूरत जिला में 2011, वडोदरा में 921, जामनगर जिले में 748, राजकोट जिले में 663, भावनगर जिले में 512, गांधीनगर जिले में 331, दाहोद जिले में 268, जूनागढ़ में 267, बनासकांठा में 234 ,पाटन में 233, सुरेंद्रनगर में 211 और अमरेली जिले में 197 नए मामले एक दिन में दर्ज किए.

बीते 24 घंटों में 173 लोगों की दर्ज की गई मौत Gujarat corona update news

राज्य में शुक्रवार को में अहमदाबाद 23 मौत, सूरत जिले में भी 23 लोगों की मौत हुई है. Gujarat corona update news

इसके अलावा वडोदरा जिले में 17, राजकोट में 17, जामनगर में 17, भावनगर में 10, साबरकांठा में 9, जूनागढ़ में 8, सुरेंद्रनगर में 7, कच्छ में 5 और गांधीनगर में 4 मौतें हुई हैं.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज दर्ज होने वाले नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बंढ़कर 5,67,777 हो गई है.

जबकि अब तक 4,18,548 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

घातक वायरस से अब तक राज्य में 7,183 लोगों की मौत हुई है. Gujarat corona update news

गुजरात में कोरोना की स्थिति

कुल मामले: 5,67,777
कुल डिस्चार्ज: 4,18,548
सक्रिय मामले: 1,42,046
मृत्यु: 7,183
कुल टीकाकरण: 1,20,87,266

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-heavy-storm-warning/