Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 13 हजार के करीब नए मामले, 153 की मौत

गुजरात में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 13 हजार के करीब नए मामले, 153 की मौत

0
738

गांधीनगर: गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12978 नए मामले सामने आए हैं. Gujarat corona update news

जबकि इस दौरान 153 लोगों की मौत दर्ज की गई. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि के बीच राहत की खबर यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या गुजरात में बढ़ रही है.

पिछले 24 घंटों में राज्य में अब तक सबसे ज्यादा 11146 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजरात में पहली बार 11 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना को मात देने में हुए कामयाब Gujarat corona update news

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद गुजरात में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 440276 हो गई है.

जबकि 153 नई मौत के बाद राज्य में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 7508 हो गई है. गुजरात में पहली बार एक दिन में 11146 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

मौजूदा स्थिति के अनुसार राज्य में कुल 146818 मरीज उपचाराधीन हैं. जिसमें से 722 की हालत गंभीर बनी हुई है. ऐसे मरीजों को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है. Gujarat corona update news

हालांकि अभी भी गुजरात के सभी बड़े शहरों में ऑक्सीजन और बेड के लिए कोरोना संक्रमित मरीजों को धक्का खाना पड़ रहा है.

अहमदाबाद और सूरत जैसे शहरों में लोगों को सुविधाओं की कमी के कारण परेशानी हो रही है.

इसके अलावा छोटे शहरों में भी मरीज ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. Gujarat corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/morwa-haduff-assembly-bjp-wins/